Breaking News उत्तर प्रदेश कौशाम्बी

मूरतगंज कस्बे में डिवाइडर से हाने वाले हादसे आखिर कब रूकेंगे

 

डिवाडर में रिफ्लेक्टर, लाइट या कोई संकेत चिन्ह न होने से आज रात पुन: हादसा

मूरतगंज / कौशाम्बी ::- कौशाम्बी नगर पालिका परिषद भरवारी के मूरतगंज कस्बे में जी टी रोड के चौडीकरण के पश्चात बनाये गये डिवाइडर के कारण अब तक दो दर्जन से अधिक वाहन डिवाइडर से भिडकर क्षतिग्रस्त हो चुके हैं साथ ही उसमें बैठे लोग भी चोटिल हो चुके हैं I कस्बे के लोगों का कहना है कि डिवाइडर पर आज तक ना ही रिफ्लेक्टर लगाया गया और ना ही वहां पर कोई बत्ती या संकेत चिन्ह लगाई गयी है जिससे अंधेरे के कारण ड्राइवर डिवाइडर से जा टकराते हैं। आज रात एक वाहन पुन: डिवाइडर से भिडकर क्षतिग्रस्त हो गयाI गाड़ियों में पेट्रोल व डीजल होने के कारण डिवाइडर से टकराने के पश्चात कभी भी कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है। आज रात हादसे के समय वाहन का सारा तेल सड़क पर बह गया। मौके पर अन्य कोई वाहन न होने से बडा हादसा होने से बच गयाI सबसे बड़ा सवाल यह है कि इन क्षतिग्रस्त वाहनों के होने वाले नुकसान के लिये कौन जिम्मेदार है, इन क्षतिग्रस्त वाहनों के नुकसान की भरपाई कौन करेगा, आखिर जिम्मेदार अधिकारियों की नींद कब टूटेगी, अधिकारी क्या किसी बडे व भयंकर हादसे का इंतजार कर रहे हैं? इन अधिकारियों को कौन निर्देश देगा तभी डिवाडर में रिफलेक्टर, लाइट या कोई संकेत चिन्ह लगवायेंगे?

Crime24hours/संवाददाता अरुणेश मिश्रा 

error: Content is protected !!