Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई संपन्न

 

बांदा, 03 अक्टूबर, 2023

मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में आयुष्मान भवः येाजना के अन्तर्गत आयुष्मान गोल्डन कार्ड को स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों एवं पंचायत विभाग तथा आपूर्ति विभाग के सहयोग से तेजी से कार्ड बनाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया कि गोेल्डन कार्ड बनाये जाने की प्रतिदिन समीक्षा करें और तेजी से गोल्डन कार्ड बनाने की कार्यवाही करें। उन्होंने परिवार नियोजन कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप प्रगति लाने के निर्देश दिये। उन्होंने संचारी रोग नियंत्रण अभियान दिनांक 3 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2023 तक संचालित करने हेतु शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में नाले नालियों की सफाई तथा एंटी लारवा का छिड़काव तथा झाड़ियां की कटाई आदि कराए जाने के निर्देश जिला पंचायत राज अधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका एवं नगर पंचायत को दिए उन्होंने कहा कि इस कार्ड में ग्राम प्रधानों का भी सहयोग प्राप्त कर ग्रामीणों में जागरूकता लाएंl
उन्होंने जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिये कि मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम के अन्तर्गत टीकाकरण के कार्य को शत्-प्रतिशत रूप से पूर्ण करायें। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी एमओआईसी आशाओं की प्रातः बैठक कर सम्पूर्ण टीकाकरण एवं अन्य कार्यक्रमों की प्रगति समीक्षा करें तथा कार्यों में आपेक्षित सुधार लायें। उन्होंने दो अवशेष हेेल्थ एवं वेनलेश सेन्टर के निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण कराये जाने के निर्देश कार्यदायी संस्था आरईएस को दिये। इसके साथ ही सभी वेलनेस सेन्टर में विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंन जननी सुरक्षा योजना के पात्र लाभार्थियों को समय से भुगतान कराये जाने तथा ई-कवच पोर्टल पर सभी स्वास्थ्य सेवाओं की फीडिंग शीघ्र अपलोड कराये जाने के निर्देश दिये।
उन्होंने निर्देश दिये कि जिन आशा एवं आंगनबाडी के द्वारा कार्य नही किया जा रहा है, ऐसी आशाओं को चिन्हित कर उनके विरूद्ध कडी कार्यवाही की जाए। उन्होंने आरबीएसके टीमों केे द्वारा बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण किये जाने की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि आरबीएसके टीमों द्वारा किये जा रहे निरीक्षण की कार्ययोजना एवं प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए नियमित समीक्षा की जाए। उन्होंने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी बबेरू, कमासिन को समस्त गर्भवती महिलाओं की चारों एएलसी की जांच आवश्यक रूप से कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान एवं प्रधानमंत्री मातृत्व वन्दना योजना की समीक्षा करते हुए चिकित्सा अधिकारियों को इन योजनाओं में विशेष ध्यान दिये जाने के निर्देश दिये।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री अनिल श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ0 एस0एन0मिश्रा, डब्लू एच0 ओ0 की वर्षा, सहित पीडीडीआरडीए एवं सम्बन्धित विभागों के अधिकारी एवं चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे।

Crime 24 Hours / ब्यूरो रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!