उत्तर प्रदेश

मतदाता अपना ई-ईपिक डाउन लोड कराकर लाभ उठायें

मतदाता अपना ई-ईपिक डाउन लोड कराकर लाभ उठायें।

कासगंज: उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी ए0के0श्रीवास्तव द्वारा सूचित किया गया है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार भारत निर्वाचन आयोग द्वारा ग्यारहवे राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर इलैक्ट्रानिक इलैक्टर्स फोटो आइडेन्टिटी-ई ईपिक का शुभारंभ किया गया है। ई-ईपिक मतदाताओं द्वारा आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है।
आयोग द्वारा नये मतदाताओं, जिनका यूनिक मोबाइल नं0 डेटाबेस में उपलब्ध है, के साथ नये पंजीकृत मतदाताओं को ई-ईपिक डाउनलोड की सुविधा प्रदान की गई है। समस्त नये मतदाताओं से आग्रह है कि इस सुविधा का लाभ उठाते हुये अपना ई-ईपिक डाउनलोड कर लंे। मतदाताओें की जागरूकता एवं सुविधा हेतु समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के पोलिंग स्टेशनों/पदाभिहित स्थलों पर शनिवार 13 मार्च 2021 को कैम्प लगाये जायंेगे। ऐसे समस्त नये मतदाता जिनका यूनिक मोबाइल नम्बर डाटाबेस में उपलब्ध है, से अनुरोध है कि वे उक्त कैम्प में उपस्थित होकर ई-ईपिक डाउन लोड कराने का लाभ उठायें।
———-
ब्यूरो चीफ विकार खान कासगंज

error: Content is protected !!