Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

हत्या और चोरी की सनसनीखेज घटना का किया गया खुलासा

 

बांदा 24 सितंबर 2022

उत्तर प्रदेश के जनपद बाँदा अंतर्गत बबेरू थाना क्षेत्र में देर रात एक चोर द्वारा एक घर में घुसकर की गई चोरी और हत्या की सनसनीखेज घटना का पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा 01अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए सफल अनावरण कर दिया गया

बीओ- आपको बता दें कि पूरा मामला उत्तर प्रदेश के जनपद बाँदा अंतर्गत बबेरू थाना क्षेत्र के गायत्री नगर मोहल्ले का है जहां विगत 18/19-9-2022 की रात्रि
एक घर में घुसकर चोर द्वारा चोरी की जा रही थी तभी घर के मालिक ने उसे चोरी करते हुए देख लिया था घर के मालिक को जागता हुआ देखकर चोर मोबाइल चोरी कर भागने लगा था जिसमें मालिक के लड़के जितेंद्र ने चोर का पीछा करना शुरू कर दिया था थोड़ी दूर जाते ही चोर और घर के मालिक के लड़के के बीच में हाथापाई हुई थी जिसमें चोर ने घर के मालिक के लड़के जितेंद्र पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया था जिससे उसकी मृत्यु हो गई थी घटना उपरांत पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा लगातार चोर की तलाश की जा रही थी तभी पुलिस को सूचना मिली की एक संदिग्ध व्यक्ति चोरी के कई मोबाइल फोन बेचने की फिराक में बबेरू वन विभाग कार्यालय के पास खड़ा है सूचना का पुलिस टीम द्वारा संज्ञान लेते हुए संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ और तलाशी ली गई तो अभियुक्त के पास से एक बैग में 8 अदद मोबाइल फोन बरामद हुए जिसके बारे में पूछने पर अभियुक्त ने बताया यह सभी मोबाइल चोरी के हैं इसी क्रम में गायत्री नगर स्थित घर से हुए चोरी के दोनो मोबाइल भी अभियुक्त के पास से पुलिस ने बरामद किये है जिसकी पहचान मृतक के परिजनों ने भी की है पुलिस द्वारा हत्या में इस्तेमाल आला कत्ल चाकू भी अभियुक्त के पास से बरामद किया गया है

वही पूरे मामले को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मीनारायण मिश्र ने बताया की दिनांक 18/19-9-2022 की रात्रि में शातिर चोर राजू आरख द्वारा बबेरू कस्बे के गायत्री नगर स्थित एक घर में चोरी की जा रही थी तभी घर के मालिक का लड़का जग गया उसे देखकर शातिर चोर राजू आरख वहां से भागने लगा जिसमें घर के मालिक के लड़के जितेंद्र द्वारा मोटरसाइकिल से चोर का पीछा किया गया जितेंद्र द्वारा चोर को पकड़ लेने पर शातिर चोर ने उस पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया जिससे उसकी मृत्यु हो गई चोर को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीमों का गठन किया गया था जिसमें एसओजी और थाना बबेरू की संयुक्त टीम ने चोर को पकड़ते हुए शातिर चोर राजू आरख द्वारा की गई अन्य कई चोरियों का भी खुलासा किया गया है

CRIME24HOURS संवाददाता प्रशान्त त्रिपाठी

error: Content is protected !!