Breaking News इलाहाबाद उत्तर प्रदेश

29 मई को श्रृंगवेरपुर धाम में आयोजित होगी श्री राम कथा ,पर्यटक सुविधा केंद्र से सम्पन्न होगी कथा

29 मई को श्रृंगवेरपुर धाम में आयोजित होगी श्री राम कथा ,पर्यटक सुविधा केंद्र से सम्पन्न होगी कथा

श्रृंगवेरपुर धाम प्रयागराज ।। तीर्थो के राज संगमनगरी प्रयागराज के प्रसिद्ध पौराणिक स्थल मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की कर्म भूमि व निषादराज की पावन धरती श्रृंगवेरपुर धाम में 29 मई को श्री राम कथा का आयोजन रामायण मेला आयोजन समिति श्रृंगवेरपुर धाम प्रयागराज द्वारा संचालित श्री राम कथा शोध संस्थान के माध्यम से प्रतिमाह की भांति जेष्ठ माह कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी 29 मई रविवार को श्री राम कथा का भव्य आयोजन श्रृंगवेरपुर धाम के पर्यटक सुविधा केंद्र में संपन्न होगा यह जानकारी देते हुए राष्ट्रीय रामायण मेला आयोजन समिति के महामंत्री उमेश चंद्र द्विवेदी ने बताया की श्री राम कथा के मुख्य वक्ता मानस प्रवक्ता आचार्य डॉ श्री राजेश कुमार शुक्ला व आचार्य श्री श्रीकांत शास्त्री रामायणी होंगे अवसर विशेष पर श्रृंगवेरपुर धाम में संत महात्माओं विद्वानों श्री राम भक्तों श्रद्धामयी माताओं बहनों सहित क्षेत्रीय जनों को आमंत्रित किया जा रहा है उमेश द्विवेदी ने यह भी बताया कि जब 1 जून 2022 को अयोध्या में भगवान श्री राम के गर्भगृह में जहां भगवान श्री राम विराज मान होंगे उसकी आधारशिला माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के कर कमलों द्वारा संत महात्माओं की उपस्थिति में रखी जाएगी भगवान श्री राम का जन्म कर्म विजय आदि का संबंध इस धाम से है मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम कि अयोध्या में राज्याभिषेक के पश्चात जब निषाद राज वापस श्रृंगवेरपुर धाम आने के लिए तैयार हुए उस समय प्रभु श्री राम ने स्वयं अपने मुखारविंद से कहा तुम मम सखा भरत सम भ्राता सदा रहेउ पुर आवत जाता इसलिए श्रृंगवेरपुर धाम तीर्थ क्षेत्र में आयोजित होने वाली यह श्री राम कथा का आयोजन और भी महत्वपूर्ण हो जाता है इस अवसर पर श्री राम कथा के संयोजक व आयोजक गणों विनय कुमार अग्रवाल बलराम सिंह अमित द्विवेदी द्वारा क्षेत्रीय जनों से भारी संख्या में भाग लेकर श्री राम कथा समारोह के भव्य आयोजन को सफल बनाने की अपील किया है ।।

Crime24hours/संवाददाता रवि पटवा

error: Content is protected !!