खखरेरू / फतेहपुर ::-
दीपावली का पर्व दुनिया भर के लोगों के द्वारा बहुत ही उत्तसाह के साथ मिलकर मनाया जाता है और इसे हिन्दू त्योहार माना जाता है लेकिन इसमे विभिन्न समुदायों के लोग भी पटाखे और आतिशबाजी के साथ उज्जवल त्योहार मनाते हैं दीपावली के कई दिन पहले से ही लोग अपने घरों की साफ सफाई न रगाई पुताई करने में जुट जाते हैं इस त्योहार की ऐसी मान्यता है कि जो घर साफ सुथरे होते हैं उस घरो मे दीपावली के दिन मा लक्ष्मी विराजमान होती है
इस दिन लोग अपने घरों में तरह तरह की लाइटें व मिट्टी के बने दिवालियो में दीपक जलाते हैं और अपने घरों में विभिन्न रगो के आकार की रगोली बनाकर सजाते हैं और इस शुभ अवसर पर बाजारों में बहुत ही चहल पहल होती है इस दिन भगवान् श्री गणेश जी व लक्ष्मी जी की मूर्तियो की खरीदारी की जाती है दीपावली के दिन लोग अपने परिवार दोस्तो और रिश्तेदारों को उपहार देते हैं साथ ही दीपावली के दिन लोग अपने घरों में तरह तरह के रगोली बनाकर माता लक्ष्मी गणेश की मूर्तियो की पूजा की जाती है और घरो मे मिट्टी के बने दिवालियो में दीपक जलाते हैं इस पर्व को सभी लोग मिलकर बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं।
Crime24hours/संवाददाता राज विश्वकर्मा