Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

उपचार परीक्षण व जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया

 

बांदा 11 जून 2022

आज दिनांक 11 जून 2022 दिन शनिवार को वृद्ध आश्रम नरैनी रोड मैं अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉ एन0एस0 तोमर के दिशा निर्देश पर जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम एवं गुलाब बाग नगरी स्वास्थ्य केंद्र की टीम द्वारा संयुक्त रुप से उपचार परीक्षण व जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें अपर निदेशक स्वास्थ्य ने भी वृद्धों का उपचार किया व इसी प्रकार के शिविरों को कराने के निर्देश दिए । मनोरोग चिकित्सक डॉ0 हर दयाल ने उलझन घबराहट बेचैनी नींद ना आने वाले वृद्धों का परीक्षण कर उपचार किया । डिप्टी सीएमओ डॉ पी0एन0 यादव एवं बड़ोखर एमओआईसी डॉ0 केसरवानी ने भी मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। मानसिक रोग की दवाओं का वितरण साइकाइट्रिक नर्स त्रिभुवन नाथ ने व शुगर परीक्षण रितेश अग्रवाल ने किया। वृद्धों की काउंसलिंग क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट डॉ0 रिजवाना हाशमी ने किया। अनुश्रवण एवं मूल्यांकन अधिकारी नरेंद्र कुमार मिश्रा ने वृद्धों को आपस में बात करनी योग करने वह प्रात उठकर टहलने की सलाह दिया। नगरीय समन्वयक प्रेम पाल ने मरीजों को सामान्य रोगी परीक्षण हेतु माह में एक बार शिविर लगवाने के लिए कहा। पंजीकरण सीआरए अनुपम त्रिपाठी व सहायक अशोक कुमार द्वारा किया गया। शिविर को सफल बनाने के लिए वृद्ध आश्रम के मैनेजर श्याम किशोर त्रिवेदी ने अपर निदेशक व टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Crime 24 Hours से मितेश कुमार की रिपोर्ट

error: Content is protected !!