उत्तर प्रदेश

01 से 31 मार्च तक चलेगा विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान

01 से 31 मार्च तक चलेगा विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान
10 मार्च सें 24 मार्च तक चलाया जायेगा दस्तक अभियान का प्रथम चरण
संचारी रोगों व दिमागी बुखार पर नियंत्रण हेतु की जाये प्रभावी कार्यवाही-जिलाधिकारी
कासगंज: जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में स्वास्थ्य विभाग की बैठक की अध्यक्षता करते हुये कहा कि जनपद कासगंज में संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान को मार्च माह में मनाये जाने के शासन द्वारा निर्देश दिये गये हैं। संचारी रोगों के नियंत्रण के लिये प्रभावी कार्यवाही की जाये। गंदगी और मच्छरों से बचाव के लिये आवश्यक उपाय किये जायें। सफाई सुथराई पर विशेष ध्यान दिया जाये, जिससे बीमारियां न फैलें। कोविड-19 और संक्रामक रोगों से बचाव के लिये जनता को अधिक से अधिक जागरूक किया जाये।
जिलाधिकारी श्री सिंह ने निर्देश दिये कि अभियान के प्रथम सप्ताह में हर गाॅव में ब्लीचिंग का छिड़काव कराया जाये। हैण्डपम्पों के पानी की जाॅच की जाये। उनमें आवश्यकतानुसार क्लोरिन की गोलियाॅ डाली जाये। प्रत्येक हैण्डपाइप का प्लेटफार्म अनिवार्य रूप से बना होना चाहियें। गाॅव में पशुओ के टीकाकरण के लिये जो व्यक्ति नामित है वह गाॅव की साफ-सफाई व गोबर आदि के निस्तारण में भी सहयोग प्रदान करें। मच्छर जनित बीमारियों के नियंत्रण हेतु नगरीय क्षेत्रों में फाॅगिंग कराई जाये। ग्रामीण क्षेत्रों/ग्राम पंचायतों में साफ सफाई अभियान चलायें। कहीं भी जलभराव न हो। कूड़े के ढेर, गंदगी न इकट्ठी हो। खुले में शौच न हो। हैण्डपम्पों और टंकियों के आसपास सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये। कचरा निस्तारण, जलभराव रोकने, शुद्व पेयजल की उपलब्धता तथा व्यवहार परिवर्तन पर विशेष ध्यान दिया जायेगा। अभियान को सफल बनाने के लिये शिक्षा विभाग, पंचायती राज विभाग, स्वास्थ्य, ग्राम्य विकास, सिं�
विकार खान कासगंज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!