प्रतापगढ़ थाना मांधाता क्षेत्र में मोबाइल फोन व अवैध तमन्चा/कारतूस के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार ।
दिनांक 10.05.2022 की रात्रि को थाना क्षेत्र मान्धाता के छितपालगढ़ नहर पुलिया के पास 03 अज्ञात मोटर साइकिल सवारों द्वारा 01 व्यक्ति से उसका मोबाइल, पैसे, अन्य कागजात लूट लिए गये थे, जिसके सम्बन्ध में वादी की तहरीर पर थाना रानीगंज में मु0अ0सं0 151/22 धारा 392, 504, 506 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था ।
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल द्वारा उक्त घटना के अनावरण /अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु थाना मान्धाता पुलिस को कड़े निर्देश दिये गये थे, इसी क्रम में थाना मान्धाता के उ0नि0 धीरेन्द्र ठाकुर मय हमराह द्वारा मुखबीरखास की सूचना पर उक्त अभियोग से सम्बन्धित 02 अभियुक्त 1- नवसाद पुत्र शाहिद अली व 2- अतीक उर्फ सेबू पुत्र शाबिर अली को थाना क्षेत्र के रेलवे क्रासिंग विश्वनाथगंज के पास से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से उक्त अभियोग से सम्बन्धित लूट की मोबाइल फोन व 01 अदद तमंचा 315, 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया । उक्त बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 180/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया।
1- नवसाद पुत्र शाहिद अली निवासी सराय गोविन्द राय थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़ ।
2- अतीक उर्फ सेबू पुत्र शाबिर अली निवासी चंघईपुर थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़ ।
1- 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर ।
2- लूट की मोबाइल
पुलिस द्वारा पूछताछ पर गिरफ्तार अभियुक्तों नें बताया कि हम दोनों व हमारे 01 और साथी नें मिलकर दिनांक 10.05.2022 की रात्रि को छितपालगढ़ नहर पुलिया के पास से 01 व्यक्ति से उसका मोबाइल, पैसे, अन्य कागजात लूट लिया था, पैसे व मोबाइल हम लोगों ने अपने पास रख लिया था शेष सामान फेंक दिया था, लूट में मिले पैसे हम लोगों नें आपस में बांट लिये थे जोकि खर्च हो गये ।
मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित शेष 01 और अभियुक्त को चिन्हित कर लिया गया है, जल्द ही गिरफ्तारी सुनिश्चित की जायेगी ।रिपोर्ट संवाददाता शिव कुमार पाण्डे क्राइम 24 न्यूज़ चैनल प्रतापगढ़