Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

हर – घर तिरंगा कार्यक्रम सफल बनाए जाने के अंतर्गत बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई संपन्न

 

बांदा, 06 जून, 2022

आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम देश भर में गरिमामयी रूप से मनाया जा रहा है। हर-घर तिरंगा कार्यक्रम सफल बनाये जाने हेेतु जिलाधिकारी अनुराग पटेल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें जनपद के प्रत्येक नागरिक, सरकारी अधिकारी/कर्मचारी, शिक्षकगण, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, स्वयं सहायता समूहों, विभिन्न नागरिक संगठनों से अपील किया है कि सभी अपने-अपने स्तर से दो-दो तिरंगा झण्डा बनवायें जिसमें एक अपने घर में लगायें तथा एक तिरंगा दान करें और राष्ट्र के प्रति लोंगो में देश प्रेम की भावना जाग्रत करें। जिलाधिकारी श्री पटेल ने बताया कि झण्डा तैयार करने हेतु झण्डें का आकार आयताकार जिसकी लम्बाई एवं चैडाई का अनुपात 3.2 होना चाहिए, यदि झण्डे की लम्बाई 03 फिट हो तो चैडाई 02 फिट होना चाहिए। झण्डा बनाने की सामाग्री खादी अथवा हाथ से कता हुआ कपडा/मशीन से बना हुआ कपडा/सूती/पाॅलीस्टर/ऊनी/शिल्क आदि हो सकता है। झण्डा तीन रंगों में सबसे ऊपर केसरिया, बीच में सफेद तथा नीचे हरे रंग का बनाया जायेगा। सफेद पट्टी में 24 तीलियों वाले अशोक चक्र को बाद में प्रिन्ट कराया जाना चाहिए। प्रत्येक नागरिक को अपने आवास/स्कूल तथा सरकारी कार्यालयों में झण्डा सम्मान के साथ झण्डा संहिता का अनुपालन करते हुए फहराना/लगाना है। झण्डा फहराते समय सदैव केसरिया रंग की पट्टी झण्डे के ऊपर की तरफ होनी चाहिए। झण्डेे को यदि सरकारी परिसर में फहराया जाता है तो सूर्योदय के उपरान्त ध्वजा रोहण किया जाना चाहिए तथा सूर्यास्त के साथ ही सम्मान के साथ इसे उतारना चाहिए। उन्होंने कहा कि दिनांक 11 से 17 अगस्त, 2022 तक निजी आवासों एवं प्रतिष्ठानों पर लगाये जाने वाले झण्डों को उक्त समयावधि के उपरान्त आदर भाव के साथ उतारकर सुरक्षित रखा जायेगा। झण्डा उतारने के बाद किसी भी नगारिक के द्वारा इसे फेका नही जायेगा। इसे ससम्मान के साथ होल्ड करके रखा जाना चाहिए। हर-घर पर झण्डा विधिवत तरीके से लगाया जाना चाहिए। आधा झुका, फटा या कटा झण्डा लगाया जाना निषेध होगा। जनपद के समस्त सरकारी सार्वजनिक क्षेत्र के प्रतिष्ठानों, शैक्षणिक संस्थानों, व्यवसायिक एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों, गैर सरकारी संगठनों, रेस्टोरेन्ट, शाॅपिंग काम्पेलक्स, टोल प्लाजा, पुलिस चैकी, थाना इत्यादि अनिवार्य रूप से झण्डा फहरायेंगे। परिवहन निगम की समस्त बसें, निजी बसें, ट्रकों एवं अन्य सार्वजनिक परिवहन साधनों तथा सरकारी वाहनों में ‘‘हर-घर तिरंगा’’ कार्यक्रम का संन्देश स्टीकर के माध्यम से पहुंचाया जाए। बैठक में अनुपस्थित जिला समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र, जिला युवा कल्याण अधिकारी का अग्रिम आदेशों तक वेतन रोकने जिलाधिकारी ने दिए निर्देश।
उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी अजय आनंद सरोज को निर्देशित करते हुए कहा कि पंचायत स्तर पर विभिन्न स्तरों पर नोडल अधिकारी के साथ-साथ पर्यवेक्षकों की भी तैनाती प्रत्येक विकास खण्ड एवं ग्राम पंचायत स्तर पर की जाए। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षाधिकारी/जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया कि स्कूलों में पैरेन्ट्स टीचर मीटिंग के माध्यम से कार्यक्रम के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की जाए। जिला सूचना अधिकारी को निर्देशित किया कि हर -घर तिरंगा कार्यक्रम का बृहद स्तर पर एल0ई0डी0 वैन एवं सोशल मीडिया प्लेटफार्म/वी0डी0ओ0 क्लिपिंग के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि मा0 जनप्रतिनिधिगणों के साथ भी बैठक कर उनको कार्यक्रम के सम्बन्ध मे विस्तृत जानकारी दी जाए। राजकीय महिला महा विद्यालय की प्राचार्या दीपाली गप्ता एवं एन0सी0सी0 तथा एन0एस0एस0 के समन्वयक से उनके वालेन्टियर्स के विषय में जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि यह हर-घर तिरंगा वितरण कार्यक्रम में सभी लोग आगे बढकर ज्यादा से ज्यादा सहभागिता कर कार्यक्रम को सफल बनायें। झण्डे के निर्माण में जनपद का लक्ष्य 03 लाख है, जिसे हम सभी को मिलकर पूरा करना है।
उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्या को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद स्तर पर हर-घर तिरंगा कार्यक्रम के सफल के क्रियान्वयन हेतु कार्यकारिणी समिति शीघ्र बनाई जाए जिससेे कार्यक्रम को सफलता पूर्वक किया जा सके।
बैठक में मुुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्या, अपर जिलाधिकारी न्यायिक अमिताभ यादव, उप जिलाधिकारी सदर/ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार गहलोत, सी0ओ0सिटी राकेश कुमार सिंह, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका, जिला विकास अधिकारी रवि किशोर त्रिवेदी, जिला प्रोबेसन अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक सहित सम्बन्धित शासन द्वारा नामित समिति के सदस्य गण उपस्थित रहे।

Crime 24 Hours से मितेश कुमार की रिपोर्ट

error: Content is protected !!