Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

आमरण अनशन को तीसरे दिन विद्युत एक्सीयन ने लिखित आश्वासन देकर समाप्त कराया

 

बांदा 28 मई 2022

उत्तर प्रदेश के बाँदा जनपद के बबेरु मुख्य चौराहा पर बिजली की समस्या को लेकर पीसी पटेल तीन दिन से आमरण अनशन में बैठा था। उपजिलाधिकारी ने आश्वासन दिया परंतु आश्वासन पर भरोसा नही किया, अनशन पर डटे रहे। तीसरे दिन बिद्युत एक्सीयन पी एन प्रसाद, एसडीओ अतुल गुप्ता व कोतवाली प्रभारी अरुण पाठक ने अनशन स्थल आकर बिजली की समस्याओं पर चर्चा किया। एक्सीयन ने सभी समस्याओं को समाधान कराने का भरोसा दिया। लेकिन आश्वासन पर अनशन समाप्त करने पर राजी नही हुआ। एक्सिएयन ने 29 मई से कार्य प्रारम्भ कराने एवं जांच समिति बैठाकर कार्यवाही का लिखित आश्वासन दिया। तब अनशन समाप्त करने के लिए राजी हुआ। एक्सिएयन एवं एसडीओ ने जूस पिलाकर अनशन समाप्त कराया। वही चौराहा से निकल रहे बाँदा चित्रकूट सांसद आरके पटेल को मुख्य चौराहा में रोक कर बिजली की समस्या सुनाया। लेकिन समस्या सुनने की बजाय अपने गनर से कॉलर पकड़वा कर किनारे कराया। और गाड़ी बढ़ाकर आगे चले गए। काफी कहासुनी भी हो गयी। इस दौरान रामदेव पटेल, कौशल सिंह, अनिरुद्ध राजपूत, विजय कोरी सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

बाइट – एक्सीयन पी एन प्रसाद

बाइट – पीसी पटेल जनसेवक

Crime 24 Hours से मितेश कुमार की रिपोर्ट

error: Content is protected !!