Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

मानव अधिकार दिवस के दिन उन्मुक्त कार्यक्रम के तहत 16 दिवसीय अभियान का हुआ समापन

बांदा, 10 दिसंबर 2023

बांदा मिलान फॉउंडेशन के तत्वाधान में राजाराम पुरवा गांव में मानव अधिकार दिवस के दिन उन्मुक्त कार्यक्रम के तहत 16 दिवसीय अभियान का समापन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में सभी अतिथियों का स्वागत रोली चन्दन लगाकर किया गया व एक गीत सागर द्वारा गाकर किया गया। तुम्हारा साथ मिलने से अहसासे कुब्बत आया है, गाकर की गयी। इस कार्यक्रम के माध्यम से जेंडर आधारित प्रतियोगिताएं की गयी।
1 – महिलाओ का अमरुद गेम
2 – पतीली मांज जो की पुरुषो की
3 – भागीदारी रही रस्सी कूद किशोर किशोरियों के साथ
4 – घर आंगन प्रतियोगिता में समुदाय ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।

कार्यक्रम में राजा भैया द्वारा कहा गया की मिलान का ये कार्यक्रम काफी सराहनीय है जेंडर समानता के ऐसे कार्यक्रम आयोजित होते रहना चाहिए इस तरह के कार्यक्रमों से जेंडर भेदभाव कम होगा। एडवोकेट मोर खुराना का कहना है की महिला पुरुष जबतक कार्यक्रमों में साथ नहीं होंगे तब तक समझदारी विकसित नहीं होगी, महिला हिंसा को रोकने का अच्छा तरीका है ये कार्यक्रम। कार्यक्रम में मंचासीन नवीन कुमार – स्टेट बैंक मैनेजर, राजा भैया विद्द्या धाम समिति अतर्रा, शशि, शबाना – मानवाधिकार कार्यकर्ता, इकबाल खान मिडिया प्रभारी, अशोक निगम वरिष्ठ पत्रकार, ग्राम प्रधान विजय कुमार, सम्मलित रहे। कार्यक्रम का संचालन मुबीना मिलान फैलो द्वारा किया गया, अमरुद गेम में जितने वाली विजेता गुलशन प्रथम स्थान, सुमन दूसरा स्थान, सिया दुरारी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया जिन्हे शील्ड देकर सम्मानित किया गया। दूसरा गेम पुरुषो के साथ किया गया इस प्रतियोगिता का नाम पतीली मांज प्रतियोगिता था जिसमे मनोज प्रथम स्थान में दूसरे स्थान में राजकुमार एवं तीसरे स्थान में तिलक जी रहे। रस्सी कूद प्रतियोगिता जो की किशोर – किशोरियों द्वारा की गयी इसमें निशा एवं साहिल विनर रहे इनको भी मैडल देकर सम्मानित किया गया।

Crime 24 Hours / ब्यूरो रिपोर्ट

error: Content is protected !!