Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता स्व० बी डी गुप्ता की प्रतिमा मेडिकल कॉलेज परिसर में स्थापित कराए जाने के संबंध में दिया गया मांग पत्र

 

बांदा 27 मई 2022

विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति बांदा ने मांग करते हुए कहा कि राजकीय मेडिकल कॉलेज बांदा का नाम प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश शासन चिकित्सा शिक्षा अनुभाग – 1 लखनऊ के अनुसार मेडिकल कॉलेज बांदा का नाम बदलकर रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज बांदा कर दिया गया है। नामकरण हेतु लगभग 6 – 7 माह हो गए लेकिन मुख्य द्वार पर नया नामकरण का बोर्ड अभी तक नही लगवाया गया जिसे तत्काल पुराने नाम के लगे बोर्ड हटवा कर नए नाम का बोर्ड लगवाए जाने की मांग समिति ने की है। अन्यथा आंदोलन हेतु बाध्य होगी तथा साथ ही दूसरी मांग करते हुए समिति के द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद बांदा के निवासी वरिष्ठ पत्रकार सामाजिक कार्यकर्ता साहित्यकार व गांधीवादी विचारक एवं युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत स्वर्गीय बी. डी. गुप्ता की प्रतिमा मेडिकल कॉलेज बांदा में लगवाई जाए। साथ ही यह भी अवगत कराया गया कि स्व० बी. डी. गुप्ता को माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा उत्कृष्ट कार्यों पर पुरस्कृत किया गया था। साथ ही कहा गया कि मांग पूरी न होने पर गौ रक्षा समिति अपनी मांगें पूरी करवाने हेतु सड़कों पर उतरेगी जिसकी जिम्मेदारी मेडिकल प्रशासन व जिला प्रशासन की होगी। ज्ञापन देने में मुख्य रूप से महेश कुमार प्रजापति जिला अध्यक्ष विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति, मातृशक्ति प्रकोष्ठ जिला महामंत्री श्रुतिकीर्ति, रजनीश कुमार प्रजापति जिला प्रचार मंत्री, अजय कुमार प्रजापति, आदित्य कुमार सोलंकी आदि कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

Crime 24 Hours से रजनीश कुमार की रिपोर्ट

error: Content is protected !!