जनपद के सभी थानों पर आयोजित हुआ थाना समाधान दिवस।
डीएम व एसपी ने थाना समाधान दिवस सोरों में सुनीं पीड़ितों की समस्यायें।
कासगंज: शासन के निर्देशानुसार माह के द्वितीय शनिवार को जनपद के समस्त थानों पर थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर एवं पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने थाना कोतवाली सोरों पहुंच कर थाना समाधान दिवस पर पीड़ितों की समस्याओं व शिकायतों को सुना और उनके शीघ्र निस्तारण के अधिकारियों को निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिये थाने में शिकायतें, समस्यायें लेकर आने वाले सभी पीड़ितों की बात को गंभीरता से सुना जाये और यथाशीघ्र उनका निराकरण कर पीड़ितों को त्वरित न्याय दिलाया जाये। ताकि पीड़ितों को इधर उधर न भटकना पड़े तथा मुख्यालय या तहसीलों के चक्कर न लगाने पड़ें। भूमि विवाद के मामलों में पुलिस और राजस्व विभाग की टीमें तत्काल उसी दिन मौके पर जाकर प्रकरणों का निस्तारण करायें। थाना समाधान दिवस का मुख्य उद्देश्य जनता को त्वरित गति से शीघ्र न्याय दिलाना है।
इस अवसर पर थाना प्रभारी एवं पुलिस स्टाफ तथा राजस्व विभाग के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।विकार खान कासगंज