मतदान व मतगणना में आया 4 वोटो का अंतर प्रत्याशियों ने जिलाधिकारी फतेहपुर से शिकायत कर लगाई जाँच करवाने की गुहार
फतेहपुर-इस वक़्त की बड़ी खबर से आपको रूबरू करवा दे कि मतदान एवं मतगणना में अंतर आने से हारे हुवे प्रत्याशियों के अंदर खलबली मची हुई है सभी हारे हुवे प्रत्याशी एकजुट होकर सामूहिक रूप से जिलाधिकारी महोदय फतेहपुर से डाक द्वारा शिकायती पत्र जिलाधिकारी को भेज दिया है । प्रकरण थाना खखरेरू के बैरी गाँव का बताया जा रहा है।
आपको बता दें कि बीते दिनों 26/04/2021 जनपद में क्षेत्र पंचायत,जिला पंचायत,ग्राम पंचायत का चुनाव सम्पन्न हुवा । चुनाव में वोटिंग के दौरान हुई गड़बड़ी के विषय मे प्रत्याशियों ने जिलाधिकारी महोदय फतेहपुर अपूर्वा दुबे को मोबाइल के माध्यम से हो रही गड़बड़ी के बारे में अवगत करवाया ग्रामीणों की माने तो जब तक प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुँचे गड़बड़ी हो चुकी थी ।
इसी प्रकरण में तहसील खागा ब्लाक धाता थाना खखरेरू ग्राम पंचायत बैरी के प्रत्याशियों ने अधिकारियों को सूचना 27/04/2021 को मोबाइल से दी गई तो उन्होंने कोई बात नही सुनी जब वोटो का अंतर प्रकाश में आया तो प्रत्याशियों ने 03/04/2021 को ब्लाक धाता में निर्वाचन अधिकारी व एसडीएम खागा प्रहलाद सिंह से की गई तो उन्होंने ने भी उनकी बात नही सुनी सभी प्रत्याशियों प्रदीप कुमार पुत्र मूल चन्द्र, आरती देवी पत्नी नागेंद्र सिंह,रामा देवी पत्नी कुमार व राजेश कुमार पुत्र आत्माराम ने शिकायती पत्र लिखकर जिलाधिकारी महोदय से निष्पक्ष जाँच पड़ताल करने की गुहार लगाई है।
मतदान का विवरण इस प्रकार है
1 से 4 वार्ड-156 पुरुष 173 महिला =329
5 से 8 वार्ड -172 पुरूष 175 महिला =347
9 से 13 वार्ड -250 पुरूष 210 महिला=460
329+347+460=1136
मतगणना
अनाज ओसता किसान 232
इमली 19
कन्नी 207
कार। 322
किताब। 160
कैमरा। 79
कैरम बोर्ड। 65
आनबैलेड। 56
————-
1140
————–
मात्र 4 वोटो के अंतर आने से करवाये गए चुनाव आयोग के ऊपर लग रहा प्रश्नचिन्ह
अब सवाल ये उठता है कि क्या ग्राम पंचायत बैरी में इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच होगी ?
या फिर इसी तरह दबंगो का वर्चस्व कायम रहेगा