Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल का जन्म दिवस राष्ट्रीय अखण्डता दिवस के रूप में मनाया जाएगा : डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल

 

बांदा, 30 अक्टूबर 2023

बांदा जनपद की जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस को राष्ट्रीय अखण्डता दिवस के रूप में मनाये जाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने बताया है कि प्रातः 08:00 बजे प्राथमिक/ माध्यमिक विद्यालयों के छात्र / छात्राओं की प्रभात फेरी का आयोजन जिला विद्यालय निरीक्षक एवं बीएसए द्वारा कराया जायेगा। प्रातः 09:00 बजे स्टेडियम में लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल के जीवन परिचाय एवं राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता दिवस पर विद्यालयों के स्लोगन प्रतियोगिता एवं संकलन किया जायेगा। 12:00 बजे जिलाधिकारी द्वारा जिला संयुक्त चिकित्सालय में मरीजों को फल वितरण तथा 01:00 बजे वृद्धाश्रम में भोजन वितरण किया जायेगा, 02:00 बजे राजकीय इण्टर कॉलेज बांदा में सरदार बल्लभ भाई पटेल के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर भाषण प्रतियोगिता तथा 04:00 बजे सरदार बल्लभ भाई पटेल के जीवन परिचय पर विचार गोष्ठी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन श्रम कल्याण अधिकारी द्वारा किया जायेगा।

Crime 24 Hours / ब्यूरो रिपोर्ट

error: Content is protected !!