फतेहपुर

वाहन चालकों को हेलमेट बांट सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा का दिया संदेश

डीएम ने मानव मंगल संस्थान के जन जागरण अभियान को सराहा

फतेहपुर। जिले की जानी-मानी स्वयंसेवी संस्था मानव मंगल संस्थान की अध्यक्ष संगीता द्विवेदी के नेतृत्व में शायद विद्यार्थी चौराहे के निकट सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा का संदेश देते हुए लोगों को जागरूक किया गया। इस जागरूकता अभियान का शुभारंभ जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे के द्वारा किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि मानव मंगल संस्थान जिस तरह से चाहे कोविड काल में गरीबो को मदद पहुंचाने का मामला रहा हो या बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, पर्यावरण संरक्षण, महिला जागरूकता आदि कार्यक्रमों का बेहतर ढंग से क्रियान्वयन करते हुए जनमानस को जागरूक करने का कार्य हो बहुत ही सराहनीय एवं प्रशंसनीय रहा है। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत आयोजित किए जा रहे सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए मानव मंगल संस्थान की अध्यक्ष संगीता द्विवेदी ने जो पहल की है उसके जितनी भी तारीफ की जाए वह कम है। उन्होंने कहा कि वाहन चालकों को हेलमेट बांट कर सड़क सुरक्षा का जो संदेश दिया गया है वह काबिले तारीफ है। संस्था की अध्यक्ष श्रीमती द्विवेदी ने कहा कि हमारी संस्था मानव मंगल संस्थान निरंतर 2005 से जनसेवा के कार्य कर रही है। गरीबों, मजदूरों व असहायों को मदद पहुंचाने की अलावा कुपोषित बच्चों, महिलाओं के हितार्थ भी बढ़ चढ़ कर कार्य करती है। संस्था का उद्देश्य लोगों को हर संभव मदद पहुंचाना हैं और सरकार की योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचाना है। इस मौके पर समिति के उपाध्यक्ष राज कश्यप, राखी, पूनम राय, अंजली मिश्रा, नीलम यादव, सुनीता अवस्थी, अभय, सचिन, आशीष, हर्ष, स्वाति जैन, किरण पांडे आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

 

error: Content is protected !!