Breaking News उत्तर प्रदेश फतेहपुर

लगवाएंगे वैक्सीन हारेगा करोना जीतेंगे हम- मधुराज

युवा मोर्चा ने एक सौ दो लोगों को लगवाई वैक्सीन
वैक्सीनेशन के उपरांत वितरित किए पौधे, संरक्षण पर जोर
लगवाएंगे वैक्सीन, हारेगा करोना, जीतेंगे हम: मधुराज
फतेहपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष मधुराज विश्वकर्मा के तत्वावधान में द्वारा आज शहर के गडरियन पुरवा मजरे मूसेपुर में निशुल्क वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन कराया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में यूथ आईकॉन रोटी घर संचालिका स्मिता सिंह एवं डॉ अनुराग श्रीवास्तव रहे। आपको बता दें कि भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश नेतृत्व द्वारा चलाए जा रहे वैक्सीनेशन अभियान के तहत आज शहर के गडरियन पुरवा मजरे मूसेपुर में विशाल वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया जिसमें कोवीशील्ड वैक्सीन की डोज एक सैकड़ा से भी अधिक लोगों को लगाई गई। जिला अध्यक्ष मधुराज विश्वकर्मा ने बताया कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए वैक्सीनेशन ही एकमात्र उपाय है। तीसरी लहर से बचाव के लिए प्रत्येक व्यक्ति को शीघ्र से शीघ्र वैक्सीन की डोज अवश्य लगा लेनी चाहिए जिससे कोरोना के खिलाफ जंग को आसानी से जीता जा सके। वही वृक्षारोपण अभियान को गति दे रहा नारी स्मिता फाउंडेशन की सचिव स्मिता सिंह ने पौधों की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि व्यक्ति को अपने जीवन काल में कम से कम 400 पौधों को रोपित अवश्य करना चाहिए। पौधे ही ऑक्सीजन की फैक्ट्री है। इसके अलावा यूथ आईकॉन अनुराग श्रीवास्तव ने भी वैक्सिनेशन को रामबाण बताते हुए जल संरक्षण के विषय में भी विस्तृत जानकारी दी। जिला उपाध्यक्ष प्रसून तिवारी ने लोगों को समझाया कि विरोधियों के बहकावे में ना आए वैक्सीन लगवाने से किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होती है तथा यह जीवनदान देने का काम करती है। वैक्सीनेशन के उपरांत आए हुए लोगों को एक–एक पौधे का भी वितरण किया गया। इस अवसर पर आचार्य राम नारायण, जिला मंत्री ऐश्वर सिंह चंदेल, नीरज यादव, प्रशांत शुक्ला, मंगलम किशन पांडेय, बृजेंद्र यादव, रोहित यादव, रामू यादव, सर्वेश यादव, राजा यादव, प्रमोद यादव, उमेश कुमार समेत तमाम लोग मौजूद रहे। लगवाने वाले लोगों में रोहित कुमार, रामराज, बबलू, महेंद्र, जगतपाल, मीना, छोटेलाल, नीरज, छत्रपाल, बलबीर सिंह, चुन्नी देवी, ज्ञान सिंह, पुष्पा सिंह, जय नारायण, गौरव कुमार, शारदा द्विवेदी, मनोज कुमार शुक्ला, दिनेश पाल, सोनू, अनंतु, राजन, सनी देवी, नीरज सिंह, रामकुमार, केतकी देवी, भोला भान सिंह, बृजरानी, शिव कुमार, उमेश कुमार, रीना देवी, रामबाबू, दयाशंकर समेत कुल 102 लोगों ने वैक्सीन की डोज लगवाई।

ब्यूरो रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!