Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति के द्वारा एक शादी समारोह में एक दर्जन पौधे वर वधु को भेंट किए गए

 

बांदा 21 मई 2022

हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति के जिला वरिष्ठ प्रवक्ता श्री भरत बाबू गुप्ता जी ने एक प्रेस नोट जारी कर अवगत कराया कि लवकुशनगर जिला छतरपुर के श्री राज करण प्रजापति सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य
के सुपुत्र चिरंजीव अनुराग का मांगलिक परिणय आयुष्मति अंतिमा सुपुत्र स्वर्गीय श्री बिंदा प्रसाद प्रजापति पूर्व समाजसेवी तिंदवारी बांदा उत्तर प्रदेश के साथ भिंडोरा रोड मंदिर के पास तिंदवारी निज निवास प्रांगण में आयोजित भव्य समारोह मध्य सानंद संपन्न हुआ बांदा डीएफओ श्री संजय अग्रवाल जी के द्वारा इस कार्यक्रम के दौरान एक दर्जन वृक्ष उपलब्ध करवाए गए वहां पर उपस्थित लोग वन विभाग को लोगों ने सराहना की इस महोत्सव पर उभय पक्ष के स्नेही जनों शिक्षकों समाजसेवियों स्व जातीय बंधुओं ने नव दंपति को यशस्वी सुधीर जीवन हेतु मंगल आशीष प्रदान किया विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति बांदा ने पीपल , बरगद और नीम व अन्य वृक्ष भेंट कर समिति की यह हार्दिक कामना है वर वधु की यह जोड़ी चिरंजीवी हो और इनका यह विवाह इन दोनों के परिवारों के लिए सुख एवं समृद्धि दायक हो उपस्थित पदाधिकारियों के साथ जिलाध्यक्ष श्री महेश कुमार प्रजापति ने सजातीय बंधुओं को बताया कि समिति ने वृक्ष भेंट किए हैं यह 3 वृक्ष हैं पीपल को ब्रह्म देव का निवास बरगद को शिव का और नीम को देवी दुर्गा का आवास बता कर उन्हें पूजनीय बनाया क्योंकि हमारे पूर्वजों को लगातार कटते वनों और वृक्षों के दूरगामी दुष्प्रभावों का आभास था वृक्षों की रक्षा के लिए उन्होंने प्रकृति को धर्म से जोड़ने के प्रयास शुरू किए इस कार्यक्रम के दौरान जिला प्रचार मंत्री रजनीश प्रजापति तहसील अध्यक्ष रामकेश प्रजापति अशोक प्रजापति नगर मंत्री अवधेश प्रजापति जगरूप प्रजापति ध्रुव राज प्रजापति आदि कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Crime 24 Hours से रजनीश कुमार की रिपोर्ट

error: Content is protected !!