Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

जिले के प्रभारी मंत्री लाखन सिंह राजपूत ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तिंदवारी का निरीक्षण किया तथा सम्मान समारोह में भी भाग लिया

बांदा 27 जुलाई

जनपद प्रवास के दौरान मंगलवार को जिले के प्रभारी मंत्री लाखन सिंह राजपूत ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तिंदवारी का निरीक्षण कर, विकास खंड कार्यालय सभागार में आयोजित प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य सम्मान समारोह तथा विकास खंड कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण सहित कार्यकर्ता बैठक में भाग लिया।
उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि, कृषि शिक्षा तथा अनुसंधान राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत मंगलवार को जनपद के प्रभारी मंत्री के रूप में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तिंदवारी का निरीक्षण सहित कोविड वैक्सीनेशन सेंटर तथा ओपीडी का अवलोकन कर कोरोना की तीसरी लहर की तैयारियों को बारीकी से परखा। वही विकास खंड कार्यालय सभागार में आयोजित क्षेत्र पंचायत सदस्य तथा प्रधानों के सम्मान समारोह में प्रभारी मंत्री ने प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों को माला पहनाकर अंग वस्त्र भेंट किया। विकास खंड सभागार में संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार दोनों मिलकर सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास पर अटल होकर अंत्योदय को साकार करने वाली जन कल्याण की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना हम सभी का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी संभावित लहर को देखते हुए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने पूरी तैयारियां कर ली हैं बच्चों को दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही हैं और औषधि वितरण केंद्रों को सुचारू रूप से संचालित करते हुए निगरानी समितियों के माध्यम से कोरोना की जय सभी जगह पहुंचा दी गई हैं ऑक्सीजन की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित की की जा चुकी है उन्होंने कहा कि नारी की सुरक्षा, शिक्षा और स्वास्थ्य सहित स्वावलंबन वाला आत्मनिर्भर भारत आज की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही हर गांव को जन सुविधा केंद्र, ग्राम सचिवालय से सुसज्जित कर ग्राम पंचायत में ही सभी सुविधाएं बहाल की जाएंगी। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक बृजेश कुमार प्रजापति तथा जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील सिंह पटेल ने उपस्थित सभी प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, भाजपा पदाधिकारियों के साथ साथ उपस्थित जनप्रतिनिधियों को अभिवादन कर, केंद्र की मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा जारी जनकल्याणकारी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने पर बल दिया। भाजपा जिला अध्यक्ष रामकेश निषाद ने सभी का अभिवादन कर सेवा ही संगठन है को साकार करने का आवाहन किया। वहीं नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख दीपशिखा सिंह ने सभी का आभार जताया। कार्यक्रम के दौरान विकास खंड कार्यालय परिसर में प्रभारी मंत्री द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला मीडिया प्रभारी आनंद स्वरूप द्विवेदी ने किया जबकि मंडल पदाधिकारियों के साथ बैठक के दौरान मंडल भाजपा कार्यालय में मंडल अध्यक्ष देवा त्रिपाठी की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने प्रभारी मंत्री का स्वागत किया।
इस अवसर पर कृषि अनुसंधान केंद्र भारत सरकार के सदस्य बलराम सिंह कछवाह, पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य डॉ बीडी प्रजापति, जिला मंत्री राजर्षि शुक्ला, अजय प्रताप सिंह, रमेश चंद्र पांडेय राजू सिंह फौजी, ठाकुर सत्येंद्र प्रताप सिंह, सुधीर गर्ग, शिव नायक सिंह, अरुण शुक्ला प्रधान सिंघौली, मंडल मीडिया प्रभारी अखिल पटेल, पिपरहरी प्रधान सुरेंद्र सिंह उर्फ छेद्दु, महा नारायण शुक्ला, अरुण सिंह पटेल, बड़े लाल सिंह, रामआसरे सिंह, जगपत सिंह, आलोक मिश्रा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Crime 24 Hours से मितेश कुमार की रिपोर्ट

error: Content is protected !!