कौशाम्बी

कन्याओं की शादी में ब्राह्मण एकता परिषद ने बढ़ाया मदद को हाथ

विजिया चौराहा कौशाम्बी। मंझनपुर तहसील के मढ़ी गाँव निवासी नरेन्द्र मिश्रा की आर्थिक स्थिति बहुत ही दयनीय है उनकी दोनों कन्याओं की शादी 09 मई को होनी है जिसकी जानकारी अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद कौशाम्बी के पदाधिकारियों को हुई जिस पर अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के पदाधिकारियों को नरेंद्र मिश्र ने जानकारी दिया इस कार्य को संगठन ने हाथो हाथ लिया बैठक करके ब्राम्हण समाज के लोगो से मिलकर नरेंद्र के घर पहुचकर आर्थिक मदद में 51100 रुपये दिया व संगठन के सदस्य अभय चतुर्वेदी के द्वारा 2 अलमारी, व संगठन के सदस्य कृष्णकुमार दिवेदी के द्वारा शादी में खाना,नाश्ता व दोनों लड़कियों को बक्शा, व मनोज पाण्डेय के द्वारा तिलक की सामग्री फल,मेवा इत्यादि,व शिवबाबू तिवारी के द्वारा फर्नीचर का समान दिया गया इसके पहले भी ब्राम्हण संगठन ने ढोसकाहा गांव में एक कैसर पीड़ित मेढे ब्राम्हण की तेरहवी का पूरा खर्च संगठन द्वारा किया गया था और सोंधिया में एक पुरोहित पंडित को गोली लगी थी जिसमे उनके इलाज करवाने का कार्य भी अखिल भारतीय ब्राम्हण एकता परिषद कौशाम्बी ने किया था यह संगठन निरंतर ब्राम्हण समाज के हित के लिए कार्य मे लगा रहता है इस संगठन की सराहना पूरे जनपद ही नही बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश में हो रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!