Breaking News उत्तर प्रदेश कौशाम्बी

23 वर्ष पूर्व बाबा द्वारा बेंची गयी जमीन पर नाती कर रहा विवाद

23 वर्ष पूर्व बाबा द्वारा बेंची गयी जमीन पर नाती कर रहा विवाद

अधिकारियों के नाम पर बद नियत व्यक्ति से मोटी रकम वसूल कर दलाल टाइप के लोग कर रहे अधिकारियों को गुमराह

कोखराज कौशाम्बी। रकम की जरूरत पड़ने पर 23 वर्षों पूर्व बाबा ने जिस जमीन को बेचकर बैनामा कर जमीन की कीमत वसूल ली थी खरीदी गई जमीन की तरफ से पीडब्ल्यूडी की सड़क बन जाने के बाद उसकी कीमत बढ़ गई है जिससे अब उसी जमीन पर उनका नाती जबरिया विवाद खड़ा कर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को गुमराह कर जमीन पर कब्जा करने का प्रयास कर रहा है बेची गई जमीन पर बदनियति से फिर कब्जा करने की मंशा रखने वाले लोगों के कारनामे से जहां जमीन के खरीददार परेशान हैं वहीं अधिकारी भी परेशान हो चुके हैं लेकिन बादनियत व्यक्ति अपनी आदत से मजबूर होकर आए दिन अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर जमीन पर कब्जे की रोक की मांग कर रहा है मामला करारी थाना क्षेत्र के गुलामी पुर ग्राम पंचायत का है

जानकारी के मुताबिक मंझनपुर तहसील क्षेत्र के करारी थाना क्षेत्र के गुलामी पुर ग्राम पंचायत में बिटटन देवी पत्नी किशोरी लाल मौर्य ने सन 1999 में श्यामलाल यादव पुत्र दाता दीन से आराजी गाटा संख्या 402 में लगभग 14 बिस्वा पूर्व की तरफ जमीन खरीदी थी जिसकी उन्होंने कीमत भी अदा कर दी थी मामले की लिखा पढ़ी रजिस्ट्री कार्यालय में हुई जमीन खरीदने के बाद बिट्टन देवी का परिवार उस जमीन पर काबिज है अभिलेखों के अनुसार चौहद्दी डाल कर विक्रेता की सहमति से खरीददार ने बैनामा रजिस्ट्री करवाया था रजिस्ट्री करवाने के बाद उसी गाटा संख्या में नीबू की बाग लगाया गया आम महुआ नीम के पौधे लगाये गए व जमीन के एक हिस्से में अपने भाइयों के साथ लगभग 10 वर्ष पहले निर्माण भी किया गया लेकिन अब उसी जमीन में 23 साल बाद दूसरे भाई के शेष बची जमीन निर्माण में बाबा की बेंची जमीन में जबरन नाती शिवबरन पुत्र बहादुर निर्माण में विवाद पैदा कर अधिकारियों को गुमराह कर रहा है बदनियति के चलते जमीन बेचने वाले का नाती निर्माण में विवाद कर अवरोध पैदा कर रहा है जबकि उसी गाटे में उसकी खाली पडी़ जमीन की तरफ रोड़ व रास्ता मौजूद है जबकि इनके बैनामा रजस्ट्री के समय खरीददार की तरफ सिर्फ गली ही थी खरीददार की जमीन के पूर्व की तरफ लगभग 15 वर्ष पहले पी डब्ल्यू डी की सड़क बनने से जमीन की कीमत बढने से नाती के मन में नियत खराब हो गयी जिसके कारण वह अपने दबंग साथियों के साथ खरीददार की जमीन में निर्माण में बाधा उत्पन्न कर गाली गलौज व मार पीट पर आमादा है जिसकी शिकायत जमीन खरीददार ने उच्च अधिकारियों से की है मामले में कुछ दलाल टाइप के लोग सक्रिय हो गए हैं जो कीमती जमीन पर जबरिया कब्जा कराने की बात कहकर बदनीयत व्यक्ति से अधिकारियों और पुलिस के नाम पर मोटी रकम वसूल रहे हैं

अनिल कुमार पत्रकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!