कौशाम्बी

79 किलो गांजा के साथ तस्करी करने वाले गिरोह के तीन तस्कर गिरफ्तार

79 किलोग्राम गांजा अनुमानित मूल्य 08 लाख रुपये किया गया बरामद

कौशाम्बी। जिले की एसओजी व एनसीबी लखनऊ उत्तर प्रदेश एवं थाना मंझनपुर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अन्तर्राज्यीय स्तर पर मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के तीन तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लगभग 79 किलोग्राम से अधिक गांजा अनुमानित मूल्य लगभग 08 लाख रूपये बरामद किया गया स्वापक नियंत्रण ब्यूरो उत्तर प्रदेश को विगल काफी दिनों से विजयवाड़ा (आन्ध्र प्रदेश) प्रान्त से कौशाम्बी प्रयागराज चित्रकूट व उसके आस-पास के जनपदों में मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले अपराधियों तस्करों के सक्रिय होने की सूचनाएं प्राप्त हो रही थी। इस सम्बंध में नारकोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरो की विभिन्न इकाईयों टीमों द्वारा अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। अभिसूचना संकलन के दौरान स्वापक नियंत्रण ब्यूरो लखनऊ स्थित कार्यालय में अपर पुलिस अधीक्षक के माध्यम से एक विश्वसनीय सूचना मिली कि एक मारुती स्विफ्ट डिजायर नम्बर यूपी 70 बीके 4692 में तीन लोग सवार होकर भारी मात्रा गांजा विजयवाड़ा (आंध्र प्रदेश) से मध्य प्रदेश के रास्ते होते हुये चित्रकूट, गराज (उत्तर प्रदेश) जायेगा। इस सूचना पर आसूचना अधिकारी सुनील कुमार जेआईओ स्वापक नियंत्रण ब्यूरो लखनऊ मय टीम व एसओजी प्रभारी सिद्धार्थ सिंह मय टीम व एसटीएफ लखनऊ प्रमोद कुमार वर्मा मय टीम को सूचना से अवगत कराते हुये साथ थाना मझनपुर पुलिस से भी उक्त जब्ती की कार्यवाही में सम्मिलित होने का अनुरोध किया। संयुक्त निवारक दल द्वारा चित्रकूट प्रयागराज मार्ग स्थित ओसा चौराहा मंझनपुर के पास मारुती स्विफ्ट डिजायर नंबर यूपी 70 बीके 4692 में अभियुक्त प्रमोद कुमार यादव पुत्र स्व0 मंगला प्रसाद यादव निवासी मोहल्ला पुरानी बाजार थाना शाहगंज जौनपुर शार्दुल विक्रम सिंह पुत्र कृष्णा नन्द सिंह निवासी 96 एलआईजी काटजू की बाग कालोनी थाना कर्नलगंज, प्रयागराज अनिल कुमार सिंह पुत्र स्व0 विनोद कुमार सिंह निवासी 12 बेली रोड़ कटरा प्रयागराज को 04 बोरो में 79 किलोग्राम गांजा बरामद होने पर अभियुक्तो को विरुद्ध कार्यवाही की गई।

error: Content is protected !!