थाना दिवस का हुआ आयोजन, गर्मी में नहीं दिखें फरियादी
फतेहपुर। ज़िलाधिकारी अपूर्वा दुबे व पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने सयुक्त रूप द्वारा संम्पूर्ण थाना समाधान दिवस थाना हुसैनगंज में सम्पन्न हुआ, जिसमे 08 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमे 01 का मौके पर निस्तारण किया गया। उन्होंने राजस्व संबंधित वादों को उपजिलाधिकारी सदर को निर्देशित किया कि पुलिस के साथ राजस्व टीम का गठन करके प्राप्त शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण, समयबद्धता के साथ मौके पर जाकर करें। उन्होंने पिछले थाना दिवस में निस्तारण किये प्रकरणो की जांच फरियादियो के मोबाइल से सम्पर्क करके किया, निस्तारण सही पाए गए। राजस्वकर्मियों को निर्देश दिए कि अपने अपने क्षेत्र के शिकायत रजिस्टर में शिकायतों को दर्ज करते हुए शीघ्र उसका निस्तारण सुनिश्चित करें। लेखपाल अपने-अपने क्षेत्र में तालाबो/सार्वजनिक स्थलों में यदि अतिक्रमण है तो चिह्नित करते हुए प्राथमिकता के आधार पर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए अतिक्रमण हटाये जाए। इस मौके पर प्रशिक्षु आई0एस0/उपजिलाधिकारी सदर नवनीत सेहरा, राजस्वकर्मी एवं पुलिस विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
सुल्तानपुर घोष में नायब तहसीलदार व थानेदार ने सुनी फरियाद
खागा – फतेहपुर। संपूर्ण थाना समाधान दिवस के अवसर पर थाना सुल्तानपुर घोष में भी थाना दिवस आयोजित हुआ। संपूर्ण थाना समाधान दिवस नायब तहसीलदार सिद्धांत कुमार व थानाध्यक्ष तारकेश्वर राय की अध्यक्षता में संपन्न हुआ, जिसके दौरान महज़ 4 फरियादियों ने ही प्रार्थना पत्र दिया जिसमें 2 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया शेष 2 शिकायतों पर राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा निरीक्षण करते हुए जल्द से जल्द समाधान किये जाने की बात कही गई। थाना दिवस के इस अवसर पर गर्मी के बढ़ते प्रकोप के चलते फरियादी नहीं आएं।
इस दौरान नायब तहसीलदार सिद्धांत कुमार ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप प्रत्येक फरियादियों को न्याय दिलाया जाएगा एवं सभी राजस्व निरीक्षकों व लेखपालों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि कोई भी शिकायत में हीलाहवाली न करें तथा हर शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही जाकर हर पक्ष को संतुष्ट करते हुए ही करें, वहीं सुल्तानपुर घोष थानाध्यक्ष तारकेश्वर राय ने उपस्थित लोगों को से बिना भेदभाव के न्याय किये जाने की बात कही साथ ही राजस्वकर्मियों को आश्वासन देते हुए कहा कि किसी भी प्रकरण में पुलिस बल की आवश्यकता होने पर तत्काल मुझे बताएं एवं किसी पुलिसकर्मी द्वारा किसी का पक्ष लेने आदि की समस्या में कहा कि ऐसी बात को मुझे अवगत कराएंगे ताकि मैं कार्यवाही करूँ ताकि लोगों के साथ बिना भेदभाव निष्पक्ष समाधान करा जा सके।
इस दौरान राजस्वकर्मी, पुलिसकर्मियों के साथ ही अन्य इलाकाई लोग मौजूद रहें।ब्यूरो रिपोर्ट