Breaking News उत्तर प्रदेश खागा फतेहपुर

बारिश के चलते उजड़ रहे गरीबों के आशियाने अधिकारी बेखबर

बारिश के चलते उजड़ रहे गरीबों के आशियाने, अधिकारी बेखबर

कमीशन खोरी के चलते कुछ मकान रह गये कच्चे

खागा (फतेहपुर) भारी बारिश के चलते जहां एक ओर लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो रहा है। वहीं दूसरी ओर गरीबों के कच्चे आशियाने भी गिरना शुरू हो गए हैं। लेकिन जिम्मेदारान अधिकारीयों के कानों में जूं तक नहीं रेंग रहे। ऐसा ही मामला फतेहपुर जनपद के तहसील खागा विकास खंड ऐरायां के पुरइन ग्राम पंचायत में भयंकर बारिश के कारण कई गरीबों के कच्चे मिट्टी के घर गिरकर मलबे में तब्दील हो गए मौके पर ग्रामीणों द्वारा संबंधित अधिकारी को सूचित किया गया। परंतु कोई भी अधिकारी गरीबों की सुध लेने नहीं पहुंचा।
विकास खंड ऐरायां के पुरइन ग्राम पंचायत में बीते 1 अगस्त को मुन्ना लाल, बच्ची लाल व दशरथ पुत्र गढ़ घूरे का घर बारिश के कारण गिर गया जिससे इनके जीवन यापन में समस्या उत्पन्न हो रही है फतेहपुर जनपद के प्रधानमंत्री आवास योजना की 2018 सूची में निम्न लोगों का नाम पहले से था परंतु ग्रामप्रधान, ग्राम पंचायत सचिव व लेखपाल के मध्य पैसे के लेन दे ना हो पाने के कारण संबंधित अधिकारियों ने इनको आवास से अभी तक वंचित रखा गया है कुदरत के कहर से हो रही बारिश के चलते इनका कच्चा मकान की छत गिर जाने से गृहस्थी का सारा सामान मलबे में दब गया जिससे उनका पालन पोषण के साथ-साथ रहने की भी विकराल समस्या खड़ी हो गई है और उन्होंने बताया कि कॉलोनी के लिए ऑनलाइन फार्म भरा गया था और कार्यालय में जमा किया गया था तथा सूची में नाम आ जाने के बाद भी कमीशन खोरी के चक्कर में उनका आवास नहीं मिल रहा है उन्होंने बताया कि जनपद में कर्मठ ईमानदार अधिकारियों के होने के बावजूद भी सरकारी सेवाओं का लाभ नहीं मिल रहा है।

ब्यूरो रिपोर्ट

error: Content is protected !!