चियर फॉर इंडिया: युवामोर्चा ने शाह में कराया मेडिटेशन
फतेहपुर। आज भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा शाह कस्बे में चियर फॉर इंडिया कार्यक्रम के तहत मेडिटेशन कराया गया। कार्यक्रम के आयोजक जिला मंत्री ऐश्वर्य सिंह चंदेल ने बताया कि प्रातः 7:00 बजे से सैकड़ों युवाओं ने प्रतिभाग किया तथा ओलंपिक में भारत की ओर से प्रतिनिधित्व कर रहे 127 खिलाड़ियों का मनोबल बनाते हुए आम जनमानस को भी प्रेरणा दी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष मधुराज विश्वकर्मा रहे। उन्होंने युवाओं में उत्साह भरते हुए कहा कि भारत की ओर से प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों में फतेहपुर जनपद का भी नाम हो ऐसा संकल्प होना चाहिए। उन्होंने कहा कि पहली बार ऐसा हुआ है कि भारत से इतना बड़ा दल ओलंपिक में प्रतिभाग करने के लिए गया है जो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण ही हुआ है। फतेहपुर जनपद की प्रतिभाओं को कुछ स्थान देने का काम भी केवल और केवल भारतीय जनता पार्टी ही कर सकती है। इसके उपरांत युवा मोर्चा के अभियान को गति देने के लिए सैकड़ों युवाओं ने रजिस्ट्रेशन भी कराया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष प्रसून तिवारी, जिला मंत्री आशीष तिवारी, सुशील सिंह चंदेल, उदय प्रताप सिंह, गौरव अग्रहरि, सत्यम बाजपेई, शिवम अवस्थी, आशुतोष विश्वकर्मा, संदीप सिंह चंदेल, कोमल, शनि, नितिन, गौरव सरवर सहित सैकड़ों युवा उपस्थित रहे।