Breaking News उत्तर प्रदेश खागा फतेहपुर

प्रमुखों ने पौधरोपण कर दिया जन संदेश

प्रमुखों ने पौधरोपण कर दिया जन संदेश

खागा (फतेहपुर) हथगाम विकास खंड के के ग्राम सेमरा मानापुर स्थित शिव बहादुर सिंह फतेह बहादुर सिंह इंटर कॉलेज परिसर में ऐरायां व भिटौरा एवं हथगाम के ब्लॉक प्रमुखों ने संयुक्त रुप से फलदार वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
ऐरायां ब्लाक प्रमुख कुंवर अनुज प्रताप सिंह व भिटौरा ब्लाक प्रमुख अमित तिवारी एवं हथगाम ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित कमलेश तिवारी ने संयुक्त रूप से आम,अमरूद एवं अन्य फलदार पौधों को रोपित करते हुए मुख्य वक्ता के रूप भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव ने पर्यावरण से संबंधित महत्वपूर्ण विचार रखे। इसके पहले प्रबंधक प्रतिनिधि इंद्रजीत सिंह,अजय तिवारी, त्रिभुवन सिंह,रज्जन सिंह,दीपक सिंह,चितरंजन सिंह,राजेश तिवारी,प्रधानाचार्य मेवालाल मौर्य आदि लोगों ने अतिथियों समेत समारोह के अध्यक्ष रामू बाजपेई, कमलेश तिवारी,प्रधान हुसैनगंज रमेश गुप्ता,प्रधान मथैया अम्बरीष यादव धीरू आदि वक्ताओं ने कहा कि मानव जीवन के लिए पर्यावरण संरक्षण आवश्यक है।वही ब्लाक प्रमुख अमित तिवारी ने कहा कि वृक्षारोपण के कार्यक्रम में आकर वे सुखद अनुभव कर रहे हैं।वृक्ष न केवल छाया देते हैं बल्कि फल और जीवनदायी भी होते हैं।सभी लोग एक एक वृक्ष जरुर लगाएं और वृक्षों को किसी बुजुर्ग के नाम करें तथा उनकी देखभाल भी करें।वही ब्लाक प्रमुख कुंवर अनुज प्रताप सिंह ने कहा कि वृक्ष लगाना हमारा बहुत बड़ा दायित्व बनता है।वही मुख्य वक्ता भाजपा के महामंत्री चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव ने पर्यावरण के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला।उन्होंने कहा कि विस्तारवादी नीति के चलते पेड़ पौधे पक्षी विलुप्त हो रहे हैं।हमें प्रकृति के साथ खिलवाड़ नहीं करना चाहिए अन्यथा जीवन बहुत दुखदाई हो जाएगा।देश तभी समृद्ध बनेगा जब किसान खुशहाल हों और खुशहाली तब आएगी जब स्वरोजगार हो। सरकार सबको नौकरी नहीं दे सकती।उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण अति आवश्यक है।
इस मौके पर,गणेश दत्त द्विवेदी,छात्र अध्यक्ष हुसैनगंज अतुल मौर्य,प्रधान अनूप यादव अजय गुप्ता,अभिजीत दिवाकर, अतुल चौधरी,आनंद साहू आदि अनेक लोग उपस्थित रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!