जनपद बांदा।
25 जुलाई सुबह 6 बजे रविवार से सर्व जन हिताय वेल्फेयर सोसाइटी के द्वारा वृक्षा रोपण अभियान शुरू किया गया , इसमें हर रविवार मे बाँदा जिले मे अलग अलग जगह पेड़ लगाने का काम किया जायेगा इस कड़ी तहत सबसे पहले पंडित जवाहर लाल नेहरू कालेज के मैदान से इस अभियान की शुरुवात की गयी।
आइये सब मिलकर अपने बाँदा मे पेड़ लगाए और जीवंदयानि हवा ऑक्सीजन को बढ़ाये।
ये अभियान 29 अगस्त तक चलाया जायेगा इसमें मैं सभी से अनुरोध करता हूँ की अपना सहयोग दे खाली जगहों को चिन्हित कर पेड़ लगाने का काम करें।
इस कोरोना काल मे हमने देख लिया की ऑक्सीजन की कमी को, हमने देखा की जंहा पर पेड़ होते हैं वंही पर हम लोग अपनी गाड़ी लगाना, खड़े होना और बैठना पसंद करते हैं।
आखिर आप खुद सोचिये की हमारे लिए प्राकृति ने पेड़ दिया है जो हम लोगों को जीवन से मरण तक सब कुछ देता है।
जल ही जीवन है, जल को संरक्षित करने वाले पेड़ है।
पेड़ो के बिना सब खत्म हो जायेगा,
पेड़ बचाओ पेड़ लगाओ जीवन बचाओ ।
इस मुहीम का हिस्सा बने आने वाले कल के लिए हम सब मिलकर काम करें।
आज के इस कार्यक्रम में संस्था के राष्ट्रीय सचिव इंजीनियर सुरेश देशभक्त , टेक्निकल एक्सपर्ट सुशील चक्रवर्ती जी तथा बांदा के चर्चित समाज सेवी बीडी प्रजापति, जिला अध्यक्ष विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति महेश प्रजापति,
एवं योगा टीचर जुगल किशोर जी, अब्दुल रहमान जी, अनिल प्रजापति,अखिलेश चंद्र दरोगा जी, श्री राम बिहारी फौजी जी, राहुल, विनय , उमेश, रवि. मुकेश आदि लाल सिंह कुशवाहा जी, अखिलेश लोग उपस्थित रहे|
Crime 24 Hours से रजनीश कुमार की रिपोर्ट