फतेहपुर यूपी
खागा (फतेहपुर)तहसील क्षेत्र के धाता व विजयीपुर ब्लाक परिसर में विकास खण्ड के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों के सम्मान समारोह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। और इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक श्रीमती कृष्णा पासवान व विशिष्ट अतिथि खागा नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता सिंह रहें।
खागा तहसील क्षेत्र के विकास खण्ड धाता ब्लाक के नवनिर्वाचित 68 ग्राम प्रधानों व 94 क्षेत्र पंचायत सदस्यों व विजयीपुर ब्लाक के नवनिर्वाचित 64 प्रधानों व 94 क्षेत्र पंचायत सदस्यों का सम्मान समारोह करते हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती कृष्णा पासवान ने अपने सम्बोधन में कहा है कि ग्राम प्रधान अपनी ग्राम सभा का प्रथम नागरिक होता है। जिसका दायित्व पूरे गांव सभा के विकास की ओर ध्यान रखता है। जिससे गांव का चौमुखी विकास हो पहली जिम्मेदारी की ग्राम प्रधान की ही होती है ।और इन्होंने कहा कि चुनाव हों चुका है। आपसी मतभेद भुलाकर सभी लोग गांव का विकास करें। ताकि हमारा देश आगे बढ़ सकें।तथा इन्होंने कहा है कि गांव का कैसे विकास हो क्षेत्र पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य ,क्षेत्र के विधायक से मिल करके गांव के चौमुखी विकास के लिए कटिबद्ध रहता है ।और पर्यावरण को बनाए रखें। गांव में नालियां हो जिससे कि गांव का पानी निकल सके। और गांव साफ सुथरा बना रहे । और गंदगी ना रहे जिससे गांव की जनता स्वस्थ निरोगी बनी रहे।तथा इन्होंने सरकार की विभिन्न योजनाओं के सम्बन्ध में विस्तार पूर्वक जानकारियां देते हुए कहा कि सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को घर घर जाकर पहुंचाएं।वही विशिष्ट अतिथि खागा नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि ग्राम प्रधान की जिम्मेदारी होती है कि सरकार की कोई भी योजनाओं से वंचित न रहे।
इस मौके पर खागा विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती कृष्णा पासवान, खागा नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता सिंह,बी डी ओ मुकेश कुमार, वरिष्ठ भाजपा नेता राजेंद्र गर्ग, भाजपा नेत्री श्रीमती कमला दुबे,ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सोहन सिंह,अतुल सिंह,राजनारायण द्विवेदी,दीन बंधु पटेल, जितेन्द्र सिंह सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
Crime 24 hours / ब्यूरो रिपोर्ट