Breaking News उत्तर प्रदेश खखरेरू फतेहपुर

खखरेरु कस्बा में चोरों का आंतक मोटरसाइकिल समेत बैटरी ले उड़े चोर

 

खखरेरू पुलिस की नाकामी से चोरों के हौसले हुए बुलन्द

खखरेरू / फतेहपुर ::-

जनपद फतेहपुर के खागा तहसील के अन्तर्गत थाना नगरपचायत खखरेरू में इस समय चोरों का आंतक इतना जारी है कि आए दिन हो रहीं चोरी की घटना से ग्रामीण एवं क्षेत्रीय लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। जिसमें कि मिली जानकारी अनुसार थाना नगरपचायत खखरेरु के रंगोली गार्डन से दो बाइक चोरियां होने से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है जिसमें कि आयदिन हो रहीं चोरी की घटनाओं से स्थानीय पुलिस प्रशासन मौन है जिससे कि खखरेरू पुलिस पर सवालिया निशान जरूर लगे है। जिसमें कि चोरी की तहरीर लोगों ने पुलिस को दे दिया और अभी तक खखरेरू पुलिस के द्वारा एक भी चोरी का खुलासा नहीं हुआ है । जिसमें कि चोरों के द्वारा नित्य नयी-नयी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। जिसमें कि थाना नगरपचायत खखरेरू निवासी मोहम्मद हाशिम पुत्र शमीम अहमद ने अपने दिए गए शिकायती पत्र में कहा है समय लगभग 10 बजे शाम को रंगोली गेस्ट हाउस खखरेरू में निमंत्रण अपने मित्र विनय कुमार विश्वकर्मा पुत्र मथुरा प्रसाद विश्वकर्मा ग्राम सोथरापुर की मोटरसाइकिल पैशन प्रो0 काली रंग की गाड़ी नम्बर यूपी 71 वाई 5563 लेकर आया था। और जब निमंत्रण से जाने लगा तो गेट के बाहर देखा गया तो मोटर साइकिल नहीं थी इधर उधर काफ़ी देर तलाश किया गया । लेकिन जब गाड़ी का कोई पता नहीं चला तो डायल 112 नम्बर पर सूचना देकर प्राथमिकी दर्ज करवा दिया। इसी तरह से खखरेरू निवासी ओमप्रकाश सिंह की रंगोली गार्डन से मोटरसाइकिल चोरी हो गयी। वही खखरेरू कस्बा निवासी राधेश्याम पुत्र भैयालाल ने बताया कि मेरे पास जे एस सुविधा कम्पनी का एक लोडर रिक्सा है। उसी लोडर से अपने घर परिवार का पालन पोषण करता हूं। और मेरा लोडर रिक्सा दिनांक 19 फरवरी 2023 को मेरे भाई के दरवाजे खड़ा था। तभी रात्रि समय लगभग डेढ़ बजे मेरे रिक्शा की चार बैट्रियां अज्ञात चोर खोल ले गये। जिसकी रिकार्ड सीसी कैमरे में कैद है। उक्त चोरों का इस समय कस्बा में आतंक है चोरी की घटना पर खखरेरु थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह
चोरी की घटनाओं में रोकने में नाकाम साबित हो रहे हैं जिससे कि चोरों के हौसले बुलंद है जिससे कि चोर बेखौफ होकर आयदिन चोरी का सिलसिला जारी है।

Crime24hours/संवाददाता राज विश्वकर्मा 

error: Content is protected !!