समरसेबल की झोपड़ी में अचानक लगी आग, हजारों का सामान जल कर हुआ राख
खागा (फतेहपुर) सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के हसनपुर कसार गांव में बीती रात एक समरसेबल के झोपड़ी में आग लग गई जिससे आग लगने से समरसेबल में लाखों से अधिक का नुकसान हो गया।
खागा तहसील क्षेत्र के सुल्तानपुर को थाना अंतर्गत हसनपुर कसार गांव में गुरुवार की रात वीरेंद्र कुमार त्रिवेदी के समरसेबल में बिजली की शॉर्ट सर्किट से अचानक झोपड़ी से आग पकड़ लिया। जिससे धू-धू कर झोपड़ी के अंदर रखा सारा सामान व अन्य सामग्री जलकर राख हो गई। बताया जाता है कि समरसेबल में वीरेंद्र कुमार त्रिवेदी का पुत्र ज्ञानेंद्र रात में रहा करता था ।और और वही खाना बनाया खाया करता था ।किसी कारण से रात को गांव चला आया। इसी बीच झोपड़ी में आग लग गयी। और आग की खबर सुनते ही चिल्लाता हुआ दौड़ पड़ा ।लेकिन जब तक समरसेबल की झोपड़ी के पास पहुंचता तब तक में सारा सामान जलकर राख हो गया। और इन्होंने बताया कि झोपड़ी के अंदर 3 कुंतल पाइप रोल, 12 कटिया पाइप डिलीवरी ,स्टार्टर, केबल ,तखत, चारपाई, खाना बनाने के बर्तन सहित अन्य सामान जलकर राख हो गयी। और उन्होंने बताया कि लगभग डेढ़ लाख रुपए का नुकसान हो गया ।वहीं परिजनों ने बताया कि इसकी लिखित तहरीर थाने में दे दी गई है।