Breaking News उत्तर प्रदेश फतेहपुर

पत्रकारों की समस्याओं का तत्काल होगा समाधान: डीएम

 

जिपसं ने पत्रकार पुरोधा की 92 वीं जयंती पर विचार सम्मेलन का किया आयोजन

फतेहपुर ::- पत्रकार पुरोधा गणेश शंकर विद्यार्थी की 92 वीं जयंती को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जिले के वरिष्ठ पत्रकारों के साथ क्षेत्रीय पत्रकारों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान विचार सम्मेलन का कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिलाधिकारी सी. इंदुमती के साथ बतौर विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह रहे। वही कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार स्वामी श्यामलाल कंचन व संचालन जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष अजय भदौरिया ने किया। शहर के सिविल लाइंस स्थित रामा श्यामा मैरिज हॉल में गुरुवार सुबह करीब 10 बजे जिला पत्रकार संघ के बैनर तले विचार सम्मेलन कार्यक्रम का का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डीएम सी. इंदुमती रहीं। वही विशिष्ट अतिथि की भूमिका एसपी उदय शंकर सिंह ने निभाई। पत्रकार पुरोधा गणेश शंकर विद्यार्थी के जन्मदिवस के पावन अवसर पर सर्वप्रथम डीएम और एसपी ने विद्यार्थी के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित किया। जिले के सैकड़ो पत्रकारों ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की। इस दौरान विचार सम्मेलन कार्यक्रम के आयोजन में डीएम और एसपी ने शिरकत करते हुए अपने-अपने वक्तव्यों से मौजूद पत्रकारों को संबोधित किया। डीएम सी इंदुमती ने पत्रकारों की समस्याओं की जानकारी होने पर त्वरित समाधान की बात कही। वहीं एसपी उदय शंकर सिंह ने अपने संबोधन के दौरान गणेश शंकर विद्यार्थी संघर्ष भरे जीवन का ज़िक्र करते हुए उनके पद चिन्हों पर चलकर निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए कार्यक्रम में मौजूद पत्रकारों को प्रेरित किया। कार्यक्रम में प्रशासनिक, स्वाथ्य, शिक्षा, पुलिस आदि विभागों में बेहतर सेवा करने वाले दर्ज़नों चुनिंदा लोगों को प्रतीक चिन्ह के साथ अंगवस्त्र भेट कर सम्मानित किया गया। वही वरिष्ठ और नवोदित पत्रकारों को भी सम्मानित करते हुए उनकी हौसला अफजाई की गई। इसके बाद संघ की ओर से आमंत्रित अतिथियों और कार्यक्रम में सहभगिता करने वाले सैकड़ों पत्रकारों को स्वल्पाहार कराया गया। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार डॉक्टर सुहैल अहमद, वसीम अख्तर, रईस उद्दीन, विमलेश त्रिवेदी, ओमप्रकाश द्विवेदी, डॉक्टर रवींद्र त्रिपाठी, के अलावा आशीष दीक्षित, शिव बहादुर सिंह चौहान, अवनीश चौहान, विश्व दीपक अवस्थी, इरशाद सिद्दीकी, श्याम तिवारी, ओमप्रकाश सिंह उर्फ बबलू सिंह, धीरेंद्र बाजपेई, कुमुद तिवारी, सुनील तिवारी, राहुल तिवारी सहित जिले और क्षेत्र के सैकड़ों पत्रकार साथी मौजूद रहे।

Crime24hours/संवाददाता सूरज कुमार सोनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!