फतेहपुर

फतेहपुर कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में बैठक हुई संपन्न

फतेहपुर,
भूगर्भ जल सम्पदा के महत्व के प्रति जन-जागरूकता सृजित करने के उद्देश्य से दिनाँक 16 जुलाई से 22 जुलाई 2022 तक *भूजल सप्ताह* वृहद स्तर पर मनाये जाने के संबंध में कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई । उन्होंने कहा कि भूजल सप्ताह में जनपद, तहसील, ब्लाक स्तर पर ज्यादा से ज्यादा नागरिको को भूगर्भ जल संवर्धन, जल संरक्षण, कैच द रेन, वाटर हार्वेस्टिंग, जल स्वच्छता, जल बचाव, जल बर्बाद न करे आदि के बारे में जागरुकता करने के लिये कार्ययोजना बनाकर आपस मे समन्वय बनाकर नागरिको को जागरूक किया जाए । समस्त स्कूल/कालेजो में रैली, साइकिल परेड, संवाद, निबंध प्रतियोगिता, वाद विवाद प्रतियोगिता, चित्रकला, स्लोगन, राइटिंग आदि के माध्यम से भूगर्भ जल संवर्धन के बारे में जागरूक करे । पोस्टर, बैनर, होर्डिंग आदि के माध्यम से भी गांव स्तर तक नागरिको को जागरूक किया जाए । उन्होंने कहा कि निबंध प्रतियोगिता, वाद विवाद प्रतियोगिता, चित्रकला आदि में अच्छा प्रदर्शन करने वालो को सम्मानित भी किया जाए ।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री सत्य प्रकाश, प्रभागीय सामाजिक वानिकी श्री रामानुज त्रिपाठी, उपजिलाधकारी सदर श्री नन्द प्रकाश मौर्या, उपजिलाधकारी खागा श्री मनीष कुमार, तहसीलदार बिन्दकी, परियोजना निदेशक डीआरडीए श्री एमपी चौबे, उपायुक्त मनरेगा श्री अशोक कुमार, जिला कृषि अधिकारी श्री बृजेश सिंह, उप कृषि निदेशक श्री राममिलन परिहार, सहायक अभियंता लघु सिंचाई श्री एस0बी0 सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, उपायुक्त स्वतः रोजगार, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित खंड विकास अधिकारी उपस्थित रहे ।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!