फतेहपुर

कोविड-19 के अंतर्गत चिन्हांकित लक्षणयुक्त व्यक्तियों की एनजीओ द्वारा मॉनिटरिंग हेतु विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई

फतेहपुर
कोविड-19 के अंतर्गत चिन्हांकित लक्षणयुक्त व्यक्तियों की एनजीओ द्वारा मॉनिटरिंग हेतु विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । उन्होंने कहा कि आप लोग दो-दो ग्राम का चयन करके परियोजना निदेशक डीआरडीए को सूची उपलब्ध करा दें । चयनित ग्रामो को निगरानी समिति के माध्यम से ग्रामो को मॉडल/आदर्श ग्राम बनाने पर जोर दिया । कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए ग्रामो में किये जाने वाले कार्यो का प्लान बना ले और टीम भावना के साथ कार्य की ऊर्जा का सन्देश दे ताकि नजीर बन सके । उन्होंने कहा कि पोस्टर, बैनर, वाल पेन्टिंग, माइकी के माध्यम से कोविड-19 महामारी के बारे में वृहद प्रचार प्रसार किया जाए, जिसमे मास्क की अनिवार्यता, बार बार हाथ धोना, सामाजिक दूरी बनाए रखना और शत प्रतिशत वैक्सीन लगवाने हेतु जागरूक किया जाए । इस अवसर पर पीडी डीआरडीए ए0के0 निगम, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी जोगेन्द्र सिंग यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी के0एस0 मिश्र सहित एनजीओ उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!