कासगंज

कोरोना संक्रमण से एहतियात बरतें, बचाव ही उपचार है-जिलाधिकारी

कोरोना संक्रमण से एहतियात बरतें, बचाव ही उपचार है-जिलाधिकारी
कासगंज: जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने कहा कि कोविड-19 का संक्रमण जानलेवा है।  जनसामान्य इस भयंकर बीमारी से बचाव हेतु पूरा एहतियात बरतंे, बचाव ही उपचार है। मास्क लगायंे, स्वच्छता रखंे तथा सामाजिक दूरी बनाये रखें। कोविड नियमों का पालन करें। कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिये सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये लोग घरों में ही रहें। विशेषकर 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति और 10 वर्ष से कम आयु के बच्चे घरों से न निकलें। मास्क लगाना एवं सार्वजनिक स्थानों पर एक दूसरे से 2 गज की दूरी बनाये रखना अनिवार्य है। बार बार साबुन से हाथ धोयें और सैनेटाइजर का प्रयोग करें। अनावश्यक रूप से किसी भी वस्तु व स्थान को न छुयें। मुहल्ले एवं गांव में बाहर से आने वाले किसी भी व्यक्ति से सतर्कता बरतें। उनके सीधे संपर्क में न आयें। अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें। स्वयं अपने स्वास्थ्य और परिवार व समाज को सुरक्षित रखने के लिये पूरी सतर्कता व सावधानी बरतें।

error: Content is protected !!