सेक्टर मजिस्ट्रेटों द्वारा निगरानी समितियों की बैठकें शुरू। स्वच्छता एवं सेनेटाइजेशन अभियान जोरशोर से जारी।
कासगंज: जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह के द्वारा कोविड संक्रमण के प्रभावी नियंत्रण हेतु जनपद की समस्त न्याय पंचायतों तथा नगरीय निकायों के वार्डों में तैनात सेक्टर मजिस्ट्रेटों द्वारा गांव गांव में जाकर निगरानी समितियों की बैठकें कर क्षेत्र में कोविड महामारी की रोकथाम हेतु कराये जा रहे कार्यों की समीक्षा की जा रही है तथा लोगों को वैक्सीनेशन कराने के लिये प्रेरित किया जा रहा है। होम आइसोलेट मरीजों को तुरंत आवश्यक दवायें उपलब्ध कराने के लिये सभी निगरानी समितियों को दवाओं की किटें उपलब्ध करा दी गई हैं। प्रवासी मजदूरों की सूचियां अद्यतन की जा रही हैं।
जिलाधिकारी के निर्देशानुसार सभी नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता एवं सेनेटाइजेशन का कार्य व्यापक रूप से किया जा रहा है। शुक्रवार को ब्लाक सिढ़पुरा की ग्राम पंचायत बांसी, नाथपुर, किलौनी, दहेली बुजुर्ग, पिलखुनी, बिलौटी, ब्लाक सहावर की ग्राम पंचायत फरौली, ब्लाक गंजडुण्डवारा की ग्रामपंचायत घबरा, ब्लाक सोरों की ग्राम पंचायत सलेमपुर बीवी, बदनपुर, तुमरिया, बरौदा, परमौरा खाम, कादरबाड़ी, श्यामसर, ब्लाक कासगंज की ग्राम पंचायत अहरौली, मजराजात कासगंज, भामों, जखारूद्रपुर, नरौली, मोहनपुरा, वाहिदपुर खालसा, नदरई, ब्लाक अमांपुर के बीनपुर कलां, ब्लाक पटियाली की ग्रामपंचायत नई मुशियार, नगला खिन्नी सहित समस्त ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायतीराज विभाग के निर्देशन में स्वच्छता एवं सेनेटाइजेशन अभियान जोरशोर से चलाया गया। साथ ही निगरानी समितियों की बैठकें आयोजित कर ग्रामीणों को टीकाकरण कराने के लिये प्रेरित किया गया।