कासगंज: जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) चन्द्र प्रकाश सिंह ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 के अंतर्गत जनपद में 13 व 15 अप्रैल को जमा किये गये नामांकन पत्रों की 16 व 17 अप्रैल को प्रातः 8 बजे से कार्य की समाप्ति तक संवीक्षा की जायेगी। 18 अप्र्रैल को प्रातः 8 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक उम्मीदवारी वापस ली जा सकती है। प्रतीक आवंटन 18 अप्रैल को ही अपरान्ह 3 बजे से कार्य की समाप्ति तक होगा। मतदान 26 अप्रैल 2021 को प्रातः 7 बजे से अपरान्ह 6 बजे तक एवं मतगणना 02 मई को प्रातः 8 बजे से कार्य की समाप्ति तक होगी।
नामांकन पत्रों की संवीक्षा करने, उम्मीदवारी वापस लेने तथा चुनाव चिन्ह आवंटन का कार्य, ग्राम पंचायत के प्रधानों, सदस्यों एवं क्षेत्र पंचायत के सदस्यों के लिये सम्बन्धित विकास खण्ड मुख्यालयों पर व्यवस्था की गई है। सदस्य जिला पंचायत के लिये नामांकन पत्रों की संवीक्षा करने, उम्मीदवारी वापस लेने तथा चुनाव चिन्ह आवंटन कार्य हेतु
नियत स्थानों के अनुसार वार्ड नं0 1 से 7 तक के लिये न्यायालय अपर जिलाधिकारी न्यायिक कासगंज, कलेक्ट्रेट कक्ष संख्या 33 में, वार्ड नं0 8 से 15 तक के लिये न्यायालय सहायक आयुक्त स्टाम्प कासगंज, कलेक्ट्रेट कक्ष संख्या 34 में तथा वार्ड नं0 16 से 23 तक के लिये न्यायालय अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 कासगंज, कलेक्ट्रेट कक्ष सं0 28 में प्रतीक आवंटन तक की प्रक्रिया सम्पन्न कराई जायेगी।