देवरिया,
सलेमपुर के ग्राम चांदपलिया में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती के मौके पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया
कार्यक्रम की शुरुआत गांव के कुछ युवकों द्वारा डॉ अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एवं केक काटकर किया गया तत्पश्चात मुख्य अतिथि के रूप में गांव के युवा सर्वेश द्विवेदी द्वारा डॉ अम्बेडकर के कृतित्व एवं भारतीय संविधान में वर्णित नागरिकों के कर्तव्यों पर संक्षेप में प्रकाश डाला गया।श्री द्विवेदी ने बताया कि संविधान शिल्पी बाबासाहेब ने समता, बंधुत्व, सामाजिक न्याय, शिक्षा संगठन और संघर्ष का मूल पाठ देश को दिया। हज़ारों साल से पीड़ित वंचित समाज को उसका लाभ मिला। इस प्रकार संविधान ने हमें अनेकों अधिकार एवं कर्तव्य दिए हैं, हमें अपने संविधान द्वारा प्राप्त उन सभी अधिकारों एवं कर्तव्यों का पालन करना चाहिए। हमें जाति, धर्म, वर्ग, संप्रदाय, स्वार्थ सबसे ऊपर उठकर अपनी जन्मभूमि की रक्षा, राष्ट्र रक्षा, जीवरक्षा, एवं इन सबके विकास आदि हेतु अपना मतदान करना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन डाक्टर दिनेश प्रसाद ने किया। कार्यक्रम को ज्ञानचंद भारती, राधेश्याम प्रसाद आदि ने सम्बोधित किया। इस मौके पर हँसहराज , राजन, लक्ष्मी कांत दुबे, अंगद यादव, दिग्विजय मिश्र, बृजबिहारी प्रसाद, जयप्रकाश प्रसाद, रामप्रीत प्रसाद,राधेश्याम, सुनील कुमार ,वकील कुमार गौतम आदि लोग उपस्थित थे।