Breaking News उत्तर प्रदेश खागा फतेहपुर

पुलिस अधीक्षक ने नवनिर्मित भवन का बुजुर्ग चौकीदार से फीता काटवा कर किया लोकार्पण

पुलिस अधीक्षक ने नवनिर्मित भवन का बुजुर्ग चौकीदार से फीता काटवा कर किया लोकार्पण

खागा (फतेहपुर) हथगाम थाना परिसर में नवनिर्मित भवन माल खाना ,महिला हेल्प डेस्क व साइबर हेल्प डेस्क का पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में थाने के सबसे बुजुर्ग चौकीदार से पीता कटवा कर लोकार्पण किया। और पुलिस अधीक्षक ने समस्त चौकीदारों को छाता वितरित कर सम्मानित किया।तथा ग्राम प्रधान संभ्रांत व्यक्तियों व नौजवानों के साथ चौपाल लगाकर शासन द्वारा आम लोगों व विशेषकर महिलाओं को दी जाने वाली सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूक कर जन जन तक पहुंचाने की अपील किया।
खागा तहसील क्षेत्र के हथगाम थाना परिसर में बने नवनिर्मित भवन का लोकार्पण कराते हुए राजेश कुमार सिंह ने बताया कि हथगाम थाना में सबसे बुजुर्ग चौकीदार से फीता कटवा कर नवनिर्मित माल खाना महिला हेल्प डेस्क साइबर हेल्प डेस्क का लोकार्पण कराया गया है। और समस्त चौकीदारों को छाता देकर सम्मानित किया गया है। और इन्होंने ग्राम प्रधान, संभ्रांत नागरिकों व नौजवान साथियों के साथ चौपाल लगाते हुए बताया कि शासन द्वारा आप लोगों व विशेषकर महिलाओं को दिए जाने वाली सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारियों से अवगत कराया । तथा इन्होंने उपस्थित लोगों से अपील करते हुए बताया कि सभी लोग अपने क्षेत्रों में प्रत्येक व्यक्ति तक शासन की योजनाओं को पहुंचाएंगे। जिससे गांव के हर व्यक्ति को शासन की योजनाओं का लाभ मिल सके।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह एडिशनल एसपी सहित ग्राम प्रधान ,संभ्रांत नागरिक ,नव जवान एवं चौकीदार मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!