जनपद बांदा।
उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना का राज्य स्तर पर शुभारंभ दिनांक 22/ 7 /2021 को माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा लोक भवन लखनऊ में किया गया जिसका सीधा प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार बांदा में भी हुआ।
श्री आनंद कुमार सिंह जिलाधिकारी बांदा की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना का जनपद स्तर पर शुभारंभ कार्यक्रम का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार बांदा में किया गया। इस शुभारंभ कार्यक्रम में सुधीर कुमार ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एवं श्री महेंद्र प्रताप सिंह अपर पुलिस अधीक्षक ने भी प्रतिभाग किया। शुभारंभ कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के लिए चयनित 13 लाभार्थियों को जिलाधिकारी महोदय द्वारा स्वीकृत प्रमाण पत्र वितरित किए गए। जिलाधिकारी महोदय द्वारा अवगत कराया गया कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा ऐसे बच्चे जिनके माता पिता अथवा उनमें से किसी एक की मृत्यु कोविड-19 से हुई है उनके 18 वर्ष तक आयु के बच्चों के भरण पोषण , शिक्षा, चिकित्सा आदि की व्यवस्था हेतु इस योजना द्वारा रुपए 4000/- प्रतिमाह की आर्थिक सहायता शासन द्वारा दी जाएगी इसके अतिरिक्त पूर्णता अनाथ बच्चों को बाल देखरेख संस्थाओं में निशुल्क आवास, शिक्षा तथा अन्य सुविधाएं तथा उन्हें कक्षा 6 से 12 तक की शिक्षा हेतु अटल आवासीय विद्यालय तथा कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में प्रवेश दिलाया जाएगा, लाभार्थी बालिकाओं की शादी हेतु रुपए 101000/- (एक लाख एक हजार) का आर्थिक सहयोग भी इस योजना से दिया जाएगा, कक्षा 9 या इससे ऊपर अथवा व्यवसायिक शिक्षा प्राप्त कर रहे 18 वर्ष तक के बच्चों को Tablet / Laptop भी दिया जाएगा। जिलाधिकारी महोदय द्वारा इस योजना के लिए चयनित बच्चों के अभिभावकों को बताया गया की वह अपने बच्चों को अपने पास के अच्छे से अच्छे जिस भी विद्यालय से शिक्षा दिलाना चाहते हो जिला प्रशासन द्वारा इन बच्चों का एडमिशन वहां करा दिया जाएगा। श्री सुधीर कुमार ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बांदा द्वारा जानकारी दी गई कि अभी तक जनपद में कुल 42 बच्चों को इस योजना से लाभान्वित कराए जाने हेतु कार्यवाही पूर्ण कर ली गई है तथा जनपद के सभी तहसीलों व ब्लाकों पर मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना का प्रचार प्रसार भी कराया गया है जिससे कोई भी पात्र बच्चा इस योजना का लाभ लेने से वंचित ना रह पाए। श्री सुधीर कुमार जी द्वारा इस योजना से लाभान्वित बच्चों को जिला प्रशासन द्वारा सहयोग देने के लिए आशान्वित किया गया तथा बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई।
उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के जनपद स्तर पर शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक तथा विभिन्न विभागों के अधिकारीगण एवं इस योजना से लाभान्वित होने वाले बच्चे व उनके अभिभावकों की उपस्थिति रही। शुभारंभ कार्यक्रम का संचालन राजीव सिंह बाल संरक्षण अधिकारी द्वारा किया गया।
Crime 24 Hours
मितेश कुमार की रिपोर्ट