Breaking News उत्तर प्रदेश खागा फतेहपुर

पुलिस प्रशासन की चुस्त-दुरुस्त ब्यवस्थाओ के बीच क्षेत्र में शांतिपूर्ण ढंग से मनाई गई ईद उल अजहा त्योहार

पुलिस प्रशासन की चुस्त-दुरुस्त ब्यवस्थाओ के बीच क्षेत्र में शांतिपूर्ण ढंग से मनाई गई ईद उल अजहा त्योहार

खागा (फतेहपुर) फतेहपुर जनपद के खागा तहसील क्षेत्र में आज ईद उल अजहा का त्योहार पुलिस प्रशासन की चुस्त-दुरुस्त ब्यवस्थाओ के बीच शांतिपूर्ण ढंग से मनाया गया। और सुबह से ही नगर की मस्जिदों के पास प्रसाशनिक अमला मुस्तैद रहा।तथा उपजिलाधिकारी आशीष कुमार व क्षेत्राधिकारी गयदत्त मिश्रा एवं कोतवाली प्रभारी संतोष शर्मा व अन्य थानों के थानाध्यक्षो ने पुलिस बल के साथ घूम घूम कर जायजा लिया।
खागा तहसील क्षेत्र के खागा कोतवाली सहित धाता, हथगाम, किशनपुर, सुल्तानपुर घोष,खखडेरू आदि थानों में सुबह की नमाज को बहुत ही शांतिपूर्ण व कोविड 19 नियमो का पालन करते हुए त्योहार मनाया गया । आपको बताते चले कि ईद उल अजहा यानी बकरीद को मनाने वाले लोगो का प्रमुख त्योहार है।यह रमजान के पवित्र महीने की समाप्ति के लगभगब70 दिनों बाद मनाया जाता है।स्लामिक मान्यता के अनुसार हजरत इब्राहीम अपने पुत्र हजरत इस्माइल को इसी दिन खुदा के हुक्म पर खुदा की राह में कुर्बान करने जा रहे थे तो अल्लाह ने उनके पुत्र को जीवनदान दिया था ,उन्ही की याद में यह त्योहार मनाया जाता है।इस मौके पर बकरे की कुर्बानी दी जाती है।बकरों की कुर्बानी की वजह से इसका नाम बकरीद पड़ा।कुर्बानी के गोश्त को तीन भागों में बांटा जाता है पहला भाग गरीबो को दूसरा भाग दोस्तो सगे संबंधियों को तीसरा हिस्सा अपने परिवार के लिए रखा जाता है।बकरीद लोगो को सच्चाई की राह में सब कुछ कुर्बान कर देने का संदेश देती है।

Crime24hours/संवाददाता विनोद कुमार वर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!