एसडीएम सिराथू का आदेश नहीं मानते थानाध्यक्ष सैनी
कौशांबी।
ग्राम निद्दूरा तहसील सिराथू जनपद कौशांबी के अरविंद कुमार ओझा इनका मकान इनकी भूमि आराजी पर बना हुआ है गेट भी लगा हुआ है पुलिस से मिलीभगत करके विपक्षी जबरन गेट के सामने दीवार खड़ी कर दिया है जिसकी शिकायत प्रार्थी ने उपजिलाधिकारी सिराथू को सूचित किया जिस पर उपजिलाधिकारी ने प्रार्थना पत्र पर थाना अध्यक्ष सैनी को आदेश किया कि मौके पर यथास्थिति एवं शांति व्यवस्था बनी रहे जब उस आदेश को लेकर प्रार्थी थाना गया तो थानाध्यक्ष ने उप जिलाधिकारी के आदेश को फेंक दिया और प्रार्थी के ही सामने विपक्षी को दीवार खड़ी करने की कह दिया प्रार्थी इसकी शिकायत आज दिनांक 19/7/ 2021 को माननीय जिलाधिकारी कौशांबी एवं पुलिस अधीक्षक कौशांबी से कर गेट के सामने खड़ी की गई दीवार को हटाने का अनुरोध किया है तथा जिला प्रशासन को यह भी बताया है कि यदि दीवार नहीं हटाई गई तो प्रार्थी दिनांक 22 /7/ 2021 से डायट मैदान मंझनपुर में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेगा।
Crime 24 Hours
अरुणेश मिश्रा संवाददाता कौशांबी