कासगंज ::- नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिये राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा श्री गौरव वर्मा विशेष सचिव, राज्य कर विभाग, उ0प्र0 शासन को जनपद कासगंज के लिये निर्वाचन प्रेक्षक नामित किया गया है।
निर्वाचन प्रेक्षक गौरव वर्मा ने रविवार को जनपद की तहसील पटियाली क्षेत्र में भ्रमण कर समस्त नगरीय निकाय क्षेत्रों-नगर पालिका परिषद गंजडुण्डवारा, नगर पंचायत क्षेत्र पटियाली, सिढ़पुरा, मोहनपुर, भरगैन के पोलिंग बूथों पर पोलिंग पार्टियों एवं मतदाताओं के लिये उपलब्ध कराई गई समस्त व्यवस्थाओं का मौके पर पहुंच कर जायजा लिया। विशेषकर दिव्यांग मतदाताओं के लिये रैम्प के अलावा पोलिंग बूथों की सुरक्षा व्यवस्था, बैरीकेटिंग, पेयजल, शौचालय, विद्युत, प्रकाश, फर्नीचर एवं अन्य मूलभूत व्यवस्थाओं को चैक किया।
प्रेक्षक द्वारा एच0एन0इंटर कालेज गंजडुण्डवारा, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वैदिक कन्या इंटर कालेज गंजडुण्डवारा, प्राथमिक विद्यालय बिलासवास, भरगैन सहित क्षेत्र के समस्त पोलिंग बूथों तक आने जाने का रास्ता, पोलिंग पार्टियों के ठहरने और मतदान कराने की व्यवस्था, मतदान दिवस पर मतदाताओं को वोट डालने, मतदान कार्मिकों के बैठने, मतपेटिकायें रखने, रूट चार्ट तथा क्षेत्र की संवेदनशीलता का भी मौके पर जायजा लिया। अधिकांश पोलिंग बूथों पर समस्त व्यवस्थायें चुस्तदुरूस्त पाई गईं। प्रेक्षक ने निर्देश दिये कि यदि कहीं कोई व्यवस्थायें अधूरी हैं तो मतदान दिवस से पूर्व छोटी से छोटी समस्त मूलभूत व्यवस्थायें अनिवार्यरूप से पूर्ण कर ली जायें। क्षेत्र की संवेदनशीलता पर पैनी नजर रखी जाये।
Crime24hours/विकार खान कासगंज