बांदा, 25 मई, 2022
जिलाधिकारी श्री अनुराग पटेल ने समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों की आयोजित बैठक में मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा 31 मई, 2022 को प्रस्तावित वर्चुवल तरीके से लाभार्थियों के साथ संवाद कार्यक्रम से सम्बन्धित अधिकारियों को जानकारी देते हुए बताया कि मा0 प्रधानमंत्री जी विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से वर्चुवल माध्यम से संवाद करेंगे तथा सरकार द्वारा वर्तमान में जो विभिन्न कल्याणकारी योजनायें संचालित की जा रही हैं, इन योजनाओं के अभिशरण के माध्यम से पात्र लभार्थियों का संतृप्तीकरण सरकार का उद्देश्य है जिससेे अंतिम पायदान पर खडे व्यक्ति को सम्मान के साथ जीवन व्यतीत करने में मदद मिल सके। वर्तमान में देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। उक्त कार्यक्र्रम में योजनाओं के क्रियान्वयन, उसके प्रभाव तथा इनके सुधार पर भी चर्चा प्रस्तावित है।
राज्य सरकार द्वारा कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को जोडने का निर्णय लिया गया है, जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना ग्र्रामीण/शहरी, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, पोषण अभियान, प्रधानमंत्री मातृत्व वन्दना योजना, स्वच्छ भारत मिशन, जल-जीवन मिशन और अमृत, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, वन नेशन वन राशन कार्ड, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना, आयुष्मान भारत हेल्थ एण्ड वेलनेश सेन्टर, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना तथा उ0प्र0 राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के लाभार्थियों से वर्चुवल तरीके से संवाद किया जायेगा।
जिला स्तर पर आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रम में भारत सरकार के मा0 मंत्री गण, सांसद, जिला पंचायत अध्यक्ष, महापौर/अध्यक्ष स्थानीय निकाय, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवार, पंचायती राज संस्थाओं के सदस्य, जिले के गणमान्य नागरिक, प्रशासनिक अधिकारी/बैंकर्स/सिविल सोसाइटी संगठन, जिला पंचायत सदस्य/नगर पंचायत सदस्य को आमंत्रित किया जायेगा। जनपद में यह कार्यक्रम रानी दुर्गावती मेडिकल काॅलेज में आयोजित होगा। समस्त विकास खण्डों पर कार्यक्रम आयोजित होंगे। विकास खण्ड स्तरीय कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख, सदस्य क्षेत्र पंचायत, ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत सदस्य गण सम्मलित होंगे। उक्त कार्यक्रम का आयोजन पूर्वान्ह 09ः45 बजे से 10ः50 बजे केे मध्य होगा। पूर्वान्ह 11ः00 बजे से अपरान्ह 12ः15 बजे तक शिमला में आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रम से मा0 प्रधानमंत्री जी वर्चुवल माध्यम से जुडेंगे। राज्य मुख्यालय पर मा0 मुख्यमंत्री जी की अध्यक्षता में लोक भवन, जिला मुख्यालय, विकास खण्ड मुख्यालय पर, समस्त कृषि विज्ञान केन्द्र पूर्वान्ह 11ः00 बजे से वर्चुवली माध्यम के द्वारा कार्यक्रम से जुडेंगे। कार्यक्रम के दो मुख्य आयोजन लाभार्थियों से वार्ता एवं पी0एम0 किसान सम्मान निधि (11वीं किश्त का वितरण)। जिलाधिकारी श्री पटेल ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को वर्चुुवल तरीके से आयोजित संवाद कार्यक्रम से सम्बन्धित सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) उमाकान्त त्रिपाठी, मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्या, ज्वाइंट मजिस्टेªट सुधीर कुमार, जिला विकास अधिकारी रवि किशोर त्रिवेदी, नगर मजिस्टेªट केशव नाथ गुप्त, समस्त उप जिलाधिकारी सहित जिला स्तरीय अधिकारी गण उपस्थित रहे।
Crime 24 Hours से प्रशांत त्रिपाठी की रिपोर्ट