देवरिया लार

लार:- 72 एकड़ सरकारी भूमि होने के बावजूद परिषदीय स्कूल पर जाने के लिए नहीं है मार्ग, आश्चर्य की बात तो ये है कि ये स्कूल आजादी के पहले का बना है

लार:- 72 एकड़ सरकारी भूमि होने के बावजूद परिषदीय स्कूल पर जाने के लिए नहीं है मार्ग, आश्चर्य की बात तो ये है कि ये स्कूल आजादी के पहले का बना है

सरकारी भूमि पर जल जीवन मिशन के तहत बनने वाली पानी टंकी पर भी विरोध

जनपद देवरिया, लार के ग्राम सभा परासी चकलाल के गाटा संख्या 476 सरकारी जमीन पर जल जीवन मिशन के तहत 25 मीटर लंबाई और 20 मीटर चौड़ी 2 करोड़ 40 लाख की लागत से पानी टंकी बनने जा रही है। जिसके लिए जमीन चिन्हित कर बोर्ड लगा दिया गया है। ग्राम प्रधान मनु गुप्ता ने बताया कि कुछ लोग इस पर विरोध कर रहे थे। उन्हें लगा कि मामला पुलिस प्रशासन तक चला जाएगा तो पीछे हट गये। ग्राम प्रधान का कहना है कि गाटा संख्या 476 और 429 की जो भूमि सरकारी है यह दोनों नंबर की भूमि लगभग 72 एकड़ बताई जा रही है। जिसमें एक फील्ड और एक परिषदीय विद्यालय स्थित है। विद्यालय और फिल्ड की भूमि कुल मिला कर तकरीबन एक से डेढ़ एकड़ है बाकी 70.50 (साढ़े सत्तर) एकड़ जमीन पर लोगों का अवैध कब्जा बताया जा रहा है। गांव में 72 एकड़ सरकारी जमीन होने के बावजूद आज तक इस गांव के सरकारी स्कूल और इसी ग्राम सभा के अन्तर्गत आने वाली उसरा टोला में बसे हुए लोगों के लिए सड़क मार्ग नहीं होना पूर्व से लेकर वर्तमान सरकार की नाकामी को बयां करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!