देवरिया

देवरिया। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कृष्ण कांत राय ने जनपद के समस्त अन्य पिछड़े वर्ग (अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग को छोड़कर) के अभिभावक एवं आवेदको को अवगत कराया है कि पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित शादी अनुदान योजनान्तर्गत आनलाईन पोर्टल पर आवेदन आमंत्रित किए जा चुके है। इच्छुक आवेदक विभागीय साइट www.shadianudan.upsdc.gov.in पर आनलाईन आवेदन कर सकते है। उक्त योजनान्तर्गत निदेशालय द्वारा अपने पत्र संख्या 01/171 दिनांक 27 अप्रैल 2023 के क्रम में पात्र आवेदको को लाभान्वित किये जाने हेतु धनराशि का आवंटन जनपद को प्राप्त कराया जा चुका है। जिसे जनपदस्तरीय शादी अनुदान स्वीकृति समिति के अनुमोदनोपरान्त तथा शासनादेशानुसार प्रथम आगत- प्रथम पावत के तहत निराश्रित एवं दिव्यांग को आवेदको को वरीयता प्रदान करते हुए लाभान्वित किया जायेगा। आवेदको द्वारा आवेदन किये जाने हेतु निर्धारित साक्ष्यों की आवश्यकता होगी।
आवेदक एवं पुत्री का पासपोर्ट साइज का नवीनतम फोटो, आवेदक का आधार कार्ड, पुत्री जिसकी शादी होनी है या हो चुकी है का आधार कार्ड, आवेदक एवं पुत्री दोनो के आधार कार्ड मोबाइल नम्बर से लिंक होनी चाहिए,(ओ०टी०पी० सत्यापन हेतु), आवेदक का जाति प्रमाणपत्र, आवेदक का आय प्रमाणपत्र, शादी का कार्ड ,बैंक पासबुक,वर का आयु प्रमाणपत्र अनिवार्य है।
उपरोक्त से अवगत होते हुए इच्छुक आवेदक योजना का लाभ प्राप्त किये जाने हेतु उपरांकित अभिलेखो के साथ विभागीय साइट www.shadianudan.upsdc.gov.in पर स्वयं अथवा सहज जन सेवा केन्द्र के माध्यम से आनलाईन आवेदन कर सकते है। आनलाईन आवेदन करने के उपरान्त आवेदन पत्र की हार्डकापी आवेदक को आवेदन की तिथि से 07 के भीतर सम्बन्धित तहसील / ब्लाक में जमा किया जाना अनिवार्य है। उक्त योजना के सम्बन्ध में अधिक जानकारी हेतु कार्यालय जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, विकास भवन देवरिया, कमरा नम्बर 34 में सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!