लार-देवरिया:-यूपी के टाप टेन में शामिल लार हास्पिटल अब अपनी राजनीतिक उपेक्षा के कारण अपने हाल पर आँसू बहा रहा है।कुछ दिन पहले सलेमपुर विधायक जी द्वारा आनन फानन में 30 लाख रुपये जारी कर अपनी पीठ थपथपा ली गयी लेकिन आजतक उस फंड का अता पता नहीं चला।फोन करने पर कभी स्विच ऑफ तो कभी काल रिसीव नहीं तो कभी पूजा इत्यादि में व्यसतता कहकर बात नहीं हो पाती है जिससे वस्तु स्थिति स्पष्ट हो सकें।कुछ लोग सांसद फंड ना होने की दुहाई दे रहे थे और इसी बीच जिन चार हास्पिटलों का कहीं अता पता नहीं था उनको राजनीतिक प्रतिस्पर्द्धा के चलते कोविड हास्पिटल के लिए परमिशन जारी हो गया।अब भाटपार को भी कोविड अस्पताल बनाने के लिए दिए सलेमपुर सांसद जी ने 25 लाख रुपए जारी कर दिये और हो भी क्यों नहीं? भोजपुरी में एक कहावत है “मुरहाईल हंसुओं अपनिये ओर खींचेला।” अब तो लार को कोविड हास्पिटल बनने की रही सही आशा भी धूमिल होती जा रही है।लार क्षेत्र की जनता अब स्वंय को असहाय,अनाथ और ठगा हुआ महसूस कर रही है।अब तो कोई दैवीय चमत्कार ही लार के लिए कुछ कर सकता है जबकि लार में सभी सुविधाएं पहले से ही मुहैया है।कमी है तो बस राजनीतिक प्रतिबद्धता की।
Related Articles
लार ब्लाक में श्रम विभाग में हुआ 50 का पंजीकरण
लार। मजदूरों का श्रम विभाग में पंजीकरण लार। ब्लाक सभागार में समारोह आयोजित कर खोमचे वाले, रेहड़ी, पटरी ठेला और दैनिक मजदूरों का श्रम विभाग में पंजीकरण हुआ। चार साल बेमिशाल कार्यक्रम के तहत बुधवार को लार ब्लाक सभागार में श्रम विभाग द्वारा ठेला मजदूर, दैनिक मजदूरों का रजिस्ट्रेशन किया गया ।भाजपा सरकार के 4 […]
डीएम के निरीक्षण में दो गायब, कटेगा वेतन
डीएम के निरीक्षण में दो गायब, कटेगा वेतन, डीएम ने खेमादेई बंधे का भी किया निरीक्षण लार। कर्मचारियों की मनमानी उस समय सामने आई जब शुक्रवार की शाम पौने पांच बजे जिलाधिकारी लार ब्लाक पर आ धमके। डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ब्लाक परिसर में घुसते ही सबसे पहले उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किये। अटेंडेंस रजिस्टर […]
लार ब्लाक : जहाँ सैक्रेटरी भी रखे हैं निजी मुंशी
देवरिया। जिले में घोर अंधेरगर्दी है। राजस्व न्यायालयों में प्राइवेट मुंशी का मामला थमा नहीं कि अब लार ब्लाक के सिक्रेट्रियों द्वारा रखे गए मुंशियों का मामला प्रकाश में आया है। ब्लाक के जिम्मेदार लोग भी जानते हैं कि उनके ब्लाक में कौन सा खेल हो रहा है। ब्लॉक के जिम्मेदारों की मौन स्वीकृति के […]