जनपद बांदा।
जिलाधिकारी द्वारा समस्त सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि 16 जुलाई से 22 जुलाई, 2021 के मध्य अपने-अपने विभाग में भूजल सप्ताह मनाये जाने हेतु कार्ययोजना तत्काल तैयार करते हुये भूजल सप्ताह मनाया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जनपद के समस्त ब्लाकों, तहसीलों, टाउन एरिया, नगर पंचायत, ग्राम पंचायत स्तर पर भूजल संरक्षण के बारें में भूजल सप्ताहिक कार्यक्रम समायोजित करते हुए भूजल संरक्षण, जल प्रबंधन तथा पर्यावरण के सुधार के सम्बन्ध में व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार एवं जन-जागरूकरता अभियान/कार्यक्रम का आयोजन कराया जाना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी द्वारा समस्त विभाग के जनपद स्तरीय, तहसील/ब्लाक स्तरीय अधिकारी भी इस भूजल सप्ताह के कार्यक्रम में सक्रीय भागीदारी सुनिश्चित करें। लघु सिंचाई विभाग, जिला समन्वयक एवं कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा जल संरक्षण सम्बंधी विभागीय कार्यक्रमों के बारे में भी जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि समस्त विभागों को आपसी सहयोग स्थापित करते हुये ग्रामवासियों की सक्रिय सहभागिता से कार्यक्रम कराये जाने के निर्देश दिये गये।
आपको बता दे कि बैठक में उपस्थित अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे द्वारा अवगत कराया गया कि जल जीवन मिशन योजनान्तर्गत जनपद की खटान एवं अमलीकौर ग्राम समूह पाइप पेयजल परियोजना के अन्तर्गत नव निर्मित होने वाले ओ0एच0टी0 के निर्माण कार्य हेतु भूमि पूजन का कार्यक्रम विधानसभा तिन्दवारी एवं बबेरू के अन्तर्गत ग्राम नारायणपुर, पछांव, दोहतरा एवं पिपरहरी सहित कुल 07 ग्रामों में कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे) श्री एम0पी0सिंह, जिला विकास अधिकारी श्री के0के0पाण्डेय, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 श्री आर0पी0मिश्रा, उपायुक्त मनरेगा श्री राघवेन्द्र तिवारी, अधिषासी अभियन्ता लघु सिंचाई विभाग श्री संजय कुमार, हाइड्रोलाजिस्ट कु0 श्वेता गुप्ता, भूगर्भ जल विभाग आई0ई0सी0 एक्सपर्ट एवं डी0आई0पी0 समेत समस्त जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Crime 24 Hours
संवाददाता – मितेश कुमार