आपको बता दें कि यह पूरा मामला बांदा जनपद के बबेरू तहसील क्षेत्र अंतर्गत कमासिन विकासखंड का है जहां पर कमासिन विकासखंड के गेहूं खरीद केंद्र विपणन शाखा कमासिन में तानाशाही रवैया के चलते किसान हो रहे परेशान किसानो का सिर्फ 30 कुंटल गेहूं ही खरीदा जा रहा है जिसके चलते किसान हो रहे परेशान
वही कुछ किसानों के द्वारा बताया गया है कि हमारा गेहूं नहीं लिया जा रहा और सिर्फ 30 कुंटल गेहूं ही खरीद केंद्र में लिया जा रहा है शेष गेहूं हम लोग क्या करें और कहां ले जाएं जिसके चलते हम लोग हो रहे परेशान किसानों की नहीं सुनी जा रही बात
वहीं सूबे की सरकार के द्वारा पहले से ही निर्धारित किया गया था कि किसानों को बिल्कुल भी परेशान ना किया जाए लेकिन कमासिन विकासखंड में नहीं रह गया किसी का भय और किसानों को परेशान करने के लिए सिर्फ 30 कुंटल गेहूं ही विपडन खरीद केंद्र कमासिन में लिया जा रहा है जिससे किसानों को किया जा रहा है परेशान वहीं किसानों का कहना है की एक ही क्रय केंद्र होने के कारण हमें तीन से चार दिन इंतजार करना पड़ रहा है और किसानों की यह मांग है कि यहां पर एक और क्रय केंद्र होना चाहिए जिससे कि हमें ऐसी परिस्थितियों का सामना ना करना पड़े और उनके द्वारा यह भी बताया गया कि अगर बरसात हो गई तो हम लोग कहीं के नहीं रह जाएंगे क्योंकि यहां पर समुचित व्यवस्था नहीं है कि हम लोग अपना माल भीगने से बचा सके
वही सूचना पर पहुंचे भाजपा के मंडल अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा ने पहुंचकर किसानों से की बात और उनके हल के निराकरण के लिए केंद्र प्रभारी से भी की वार्ता कि किसानों को परेशान ना किया जाए।
Crime 24 Hours
संवाददाता – मितेश कुमार