Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

बांदा भाजपा कार्यालय में नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष व सदस्य,तथा ब्लॉक प्रमुखों का किया गया स्वागत समारोह

जनपद बांदा 14 जुलाई।

जिला भाजपा कार्यालय के सभागार में बुधवार को नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य तथा ब्लाक प्रमुखों का स्वागत समारोह का शुभारंभ महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।
भाजपा जिला कार्यालय के सभागार में आयोजित जनपद के नवनिर्वाचित पंचायत जनप्रतिनिधियों के भव्य स्वागत समारोह में भाजपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य तथा ब्लाक प्रमुख को माला पहनाकर अंग वस्त्र वह इसमें चिन्ह भेंट कर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर समारोह की अध्यक्षता कर रहे भाजपा जिलाध्यक्ष रामकेश निषाद ने कहा कि आने वाले समय में पंचायतों में विकास का मार्ग प्रशस्त कर हम आम जन की सेवा में सेवक की तरह काम करेंगे। जनता के द्वारा व्यक्ति किए गए विश्वास पर खरा उतरते हुए प्रत्येक पंचायत जनप्रतिनिधि को निष्ठा एवं ईमानदारी से काम करना होगा। भारतीय जनता पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जहां कार्यकर्ता ही आगे बढ़ता है। पंचायत चुनाव में मिली ऐतिहासिक सफलता के लिए भाजपा जिलाध्यक्ष रामकेश निषाद ने जनपद के प्रत्येक कार्यकर्ता का आभार जताया। इस अवसर पर पंचायत चुनाव के जिला संयोजक रहे संतोष गुप्ता ने कहा कि कोरोना का ल्के भीषण संकट के समय में भी कार्यकर्ताओं ने अथक परिश्रम ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ कार्य किया है जिसका परिणाम हम सभी के सामने हैं। भाजपा कार्यकर्ताओं का जनप्रतिनिधियों के रूप में इतनी बड़ी संख्या में निर्विरोध चुना जाना गौरव की बात है। इस अवसर पर नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल ने कहा कि पंचायत से पार्लियामेंट तक भाजपा परचम लहरा कर ज्यादातर जगहों में भाजपा कार्यकर्ताओं का विजई होना ऐतिहासिक अवसर है। मुझे गर्व है कि मैं किसी पार्टी का कार्यकर्ता हूं जो भारत को परम वैभव तक पहुंचाने का कार्य करती है। मुझे जैसे एक सेक्टर संयोजक तथा मंडल स्तर के कार्यकर्ता को जिला पंचायत अध्यक्ष बनाना यह भाजपा में ही संभव है। इस अवसर पर उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं तथा जनपद की जनता का आभार जताया।
स्वागत समारोह का संचालन जिला महामंत्री विवेकानंद गुप्ता द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्यों में सदाशिव अनुरागी, संतराम सिंह, श्वेता सिंह, रेखा सिंह, आशा वर्मा, प्रेमा देवी निषाद तथा मंजू देवी जबकि ब्लाक प्रमुखों में स्वर्ण सिंह बड़ोखर, दीपशिखा सिंह तिंदवारी, राजकुमारी निषाद जसपुरा, उर्मिला कबीर महुआ, मनफूल पटेल नरैनी, शंभू कोटार्य बिसंडा, रावेंद्र गर्ग कमासिन तथा रमाकांत पटेल बबेरू, पूर्व जिला उपाध्यक्ष महोखर प्रधान धीरेंद्र सिंह, जिला महामंत्री अखिलेश नाथ दीक्षित, संजय सिंह, जिला उपाध्यक्ष ममता मिश्रा, मनोज पुरवार, जागृति वर्मा, कमलेश अवस्थी, धर्मेंद्र त्रिपाठी, जिला मंत्री डॉ एसएस भारतीय, पंकज रैकवार, अशोक कुशवाहा, डॉक्टर देवेंद्र भदौरिया, जिला कोषाध्यक्ष संतोष गुप्ता, जिला मीडिया प्रभारी आनंद स्वरूप द्विवेदी, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष वंदना गुप्ता, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अतुल मोहन, दिलीप गुप्ता, मोहित गुप्ता, अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष आरिफ खान, डॉक्टर पी एन वर्मा, निखिल सक्सेना, सचिन अग्निहोत्री, संजीव निगम नीलू आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Crime 24 Hours
संवाददाता – मितेश कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!